October 20, 2025

नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में हो रहा है, करोड़ों रुपए का घोटाला। डॉक्टर पवन गौतम पार्षद पति वार्ड नंबर 18 व आर डब्लू ए अध्यक्ष, शास्त्री नगर गाजियाबाद ।

नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में हो रहा है, करोड़ों रुपए का घोटाला। डॉक्टर पवन गौतम पार्षद पति वार्ड नंबर 18 व  आर डब्लू ए अध्यक्ष, शास्त्री नगर गाजियाबाद ।

डॉ पवन गौतम पार्षद पति वार्ड नंबर 18 व आर डब्लू ए अध्यक्ष शास्त्री नगर गाजियाबाद ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में हो रहा है करोड़ों रुपए का घोटाला व भ्रष्टाचार अभी ताजा मामला नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में सफाई कार्य को सुचारू रूप से चलने के लिए विभाग ने करोड़ों रुपए के वाहन खरीदे थे ।

जिसमें कमीशन खोरी करके उनको नगर निगम के गैराज व नगर निगम के पम्प में खड़ा करवा रखा है जिसमें कमीशन खोरी के चक्कर में वाहनों को बारिश में खराब व गलाया जा रहा है जिससे उनकी गारंटी व वारंटी समाप्त हो जाए और कमीशन खोरी की सही प्रकार से बंदरबाट होने का कार्य सफ़ल हो सके जिसके स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डॉक्टर मिथिलेश कुमार हैं जो पहले से ही डीजल घोटाले बायोमेट्रिक घोटाले डस्टबिन घोटाले कमीशन खोरी को लेकर व अन्य घोटालों में आरोप लग चुके हैं ओर अन्य घोटालों में दोषी पाए जा चुके हैं जिसमें इन गाड़ियों को गेराज में गलने के लिए छोड़ दिया है और नगर निगम में देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी की योजना स्वच्छ भारत अभियान की धड़ल्ले से धज्जियां उड़ाई जा रही हैं ओर ये गाड़ियों को इस लिए खड़ा किया हुआ है कि इनकी गारंटी निकालने के बाद कमीशन खोरी जो कि है वो सफ़ल हो जायेगी जिसमें नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा व अन्य उच्च अधिकारियों द्वारा 15 सालों से कार्यरत 128 ड्राइवरों को नौकरी से निकाल दिया गया थाजिन्होंने करोना काल में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवा प्रदान की थी ओर अब जो ड्राइवरों से नए वाहन देने को लेकर एक मोटी रकम ऐंठने की योजना बन रही हैं जो बार बार स्वास्थ्य अधिकारी की बात ड्राइवरों से मोटी रकम को लेकर बिगड़ जाती हैं जो ड्राईवर ज्यादा बड़ी बोली लगाएगा नया वाहन उस ड्राईवर को मिल जाएगा और अब ड्राइवर भी एक मोटी रकम देने से डरते हैं कही मोटी रकम लेकर ओर इक्कठी करके डॉक्टर मिथिलेश हम ड्राइवरों से कब नया वाहन छीन ले या नौकरी से निकाल दे उसकी को लेकर भी नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के ड्राइवर भी अलग फ़िराक़ में लगे हुए हैं जिसमें इस अधिकारी की ढील हर बार मोटी रकम को लेकर बिगड़ जाती है और वाहनों को बेपरवाह तरीके से खड़ा करके ख़राब किया जा रहा है ओर उनकी गारंटी निकाली जा रही है ओर ड्राइवर से मोटी रकम बैठने के चक्कर में इन वाहनों का वितरण नहीं किया जा रहा है शहर की सफ़ाई व्यवस्था दिन प्रति दिन चर मराई जा रही है ओर दिन प्रति दिन नालों की शिकायत आती है जिनका कोई निस्तारण नहीं ये बोल कर नहीं किया जाता है कि वाहनों की कमी के कारण आपके यहां की नालों को सफ़ाई व्यवस्था नहीं करा पाए हैं अब देखना ये होगा कि ये वाहन कब तक गेराज में से निकलते है या ख़राब होने के लिए छोड़ दिए हैं जिसमें समय समय पर गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल जी अधिकारियों को निर्देश देती रहती है कि में हर नागरिक की समस्याओं का समाधान हो ओर डॉक्टर मिथिलेश को अनेकों बार सफ़ाई व्यवस्था को लेकर फटकार भी लगा चुकी हैं ओर अभी कुछ ही समय पहले महापौर सुनीता दयाल जी ने गाजियाबाद के नन्दी पार्क के नगर निगम के तेल पम्प से भरकर जा रहा 2000 लीटर डीजल भी नोएडा में पकड़ा है जिसमें महापौर सुनीता दयाल जी ने सख्त निर्देश भी दिए थे कि इस तेल घोटाले की जांच जल्द से जल्द करके दोषी अधिकारी व कर्मचारी के ऊपर विभागीय कार्यवाही की जाए जिसमें केवल खाना पूर्ति करके एक सफ़ाई नायक को सस्पैंड कर दिया गया था जिसमें प्रभारी डॉ मिथिलेश कुमार व सह प्रभारी ओमपाल जेड एस ओ पर किसी तरह की विभागीय कार्यवाही अम्ल में नहीं लाई गई ओर जो तेल महापौर सुनीता दयाल जी द्वारा पकड़ा गया था वो 2000 लीटर तेल जे एस इनवायरो फ्रेम नोएडा में जाना था जिसमें प्रभारी डॉ मिथिलेश कुमार की पूरी तरह से मिली भगत थी और ये इस फ्रेम में पार्टनर भी हैं जिसकी अभी तक कोई जांच नहीं हो सकी है अब देखना ये होगा कि नगर निगम की महापौर और नगर आयुक्त डॉ मिथिलेश कुमार पर कब जांच बिठाते है ओर कब विभागीय कार्यवाही इनके ख़िलाफ़ अम्ल में लाई भी जाएगी या नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.