अंतिम पायदान पर खड़े हर व्यक्ति के हित की चिंता करता है रेड क्रॉस गाजियाबाद ।

अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में रेड क्रॉस गाजियाबाद द्वारा नंदग्राम पुलिस थाने के सामने, लेबर चौक पर सभी श्रमिकों को सरकार की लाभकारी नीतियों से अवगत कराने के लिए एक सहायता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सबसे पहले सभी श्रमिकों को परचूर मात्रा में बिस्किट, ब्रेड पकोड़ा और चाय आदि का जलपान कराते हुए सभी आए हुए श्रमिकों का एक पटका पहना कर अभिनंदन किया गया l
ज्ञातव्य हो गर्मी के मौसम को देखते हुए श्रम विभाग के निर्देश पर उम्दा किस्म का तौलिया सभी श्रमिकों को इनर व्हील क्लब गाजियाबाद ग्रेटर की अध्यक्ष सुषमा गुप्ता द्वारा भेंट किया गया l
- गाजियाबाद जनपद के सभी श्रमिकों को मुख्य धारा में जोड़ने के उद्देश्य से सभी श्रमिकों को सरकार की लाभकारी नीतियों से अवगत कराया तथा जिनके दस्तावेज पूरे थे उनका श्रमिक पंजीकरण भी किया गयाl आज के कार्यक्रम का शुभारंभ गाजियाबाद के उप श्रम आयुक्त श्री अनुराग मिश्र जी द्वारा किया गया l संदीप कुमार सिंह व रीना जी के नेतृत्व में श्रम विभाग की पूरी टीम तन्मयता से लगी रही l
विज्ञप्ति जारी करते हुए सभापति डॉ सुभाष गुप्ता ने बताया कि रेड क्रॉस का प्रत्येक सदस्य सेवा भाव से इस प्रकार के कार्यक्रमों में लगा रहता है l रेड क्रॉस का कार्य सेतु के रूप में है जिस प्रकार सेतु दो किनारो को मिलाता है उसी प्रकार रेड क्रॉस की सेवा भी वास्तविक लाभार्थी तक पहुंचती हैl आज के कार्यक्रम को संपादित करने में धवल गुप्ता, शुभम चतुर्वेदी, राकेश गुप्ता, सुषमा गुप्ता,वल्ली जी, मीरा गुप्ता, एम. सी. गौड़, शैंकी दिवाकर का अतुल्य सहयोग मिला l
कार्यक्रम का संयोजन प्रमोद ठेकेदार द्वारा किया गया l