बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने, केवल एक समाज के लिए कार्य नहीं किया , सर्व समाज के लिए काम किया : पूर्व मेयर आशा शर्मा

आज दीनदयालपुरी नन्दग्राम गाजियाबाद में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रवीन कुमार जाटव के यहाँ बाबा साहब डॉo भीमराव आम्बेडकर जी की 134 वी जयंती मनाई गई l
इस अवसर पर शहर की पूर्व मेयर आशा शर्मा ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए क्या कहा उन्होंने बाबा साहब ने, ना केवल एक समाज के लिए बल्कि सर्व समाज के लिए काम किया है ।
खासकर महिलाओं के जीवन में, बहुत योगदान रहा है । जयंती के अवसर पर, नंदग्राम मंडल के, मंडल अध्यक्ष हेमंत त्यागी जी, ने जोर देकर कहा कि, बाबा साहब का मिशन अधूरा, नरेंद्र मोदी जी करेंगे पूरा । यह कार्यक्रम प्रवीण जाटव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।
मुख्यरूप से, कार्यक्रम में सुनील ठेकेदार, वीरसेन सबमर्सिबल ठेकेदार, जमील बंजारा, लोहरीदास , नंदकिशोर , सुधीर, अर्जुन सिंह, आसिफ मलिक, सुनील कुमार, प्रशांत, पिंकी देवी, मीता, बीना , मीना, शशि, धर्मवती, सुमन, साक्षी, सीमा , प्रमोद भारती, ओर समस्त दीनदयालपुरी कॉलोनी वाशी इस अवसर पर उपस्थित रहे ।