अति व्यस्ततम क्षणों में से, कुछ क्षण निकाल कर वार्ड 11 पार्षद पति श्रीमति छाया संजय त्यागी परिवार सहित पहुंचे, बाला जी सालासर धाम ।

जन्मदिन के तुरंत बाद वार्ड 11 से पार्षद पति श्रीमति छाया संजय त्यागी जी ने परिवार सहित पहुंचे बाला महाराज के दरबार आशीर्वाद लेने पहुंचे । प्राइम इंडिया न्यूज की ओर से वार्ड 11 से पार्षद पति संजय त्यागी जी को जन्मदिन बहुत बहुत हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं देता है ।
ईश्वर उन्हें दीर्घायु और हमेशा कार्यों में सफलता प्रदान करें ।