January 23, 2026

जलवायु परिवर्तन और मौसम के पैटर्न में हुए बदलाव का अब सीधा तापमान पर पड़ेगा असर 

जलवायु परिवर्तन और मौसम के पैटर्न में हुए बदलाव का अब सीधा तापमान पर पड़ेगा असर 

देहरादून। जलवायु परिवर्तन और मौसम के पैटर्न में हुए बदलाव का सीधा असर तापमान पर पड़ रहा है। यही वजह है कि उत्तराखंड में जैसी गर्मी मध्य अप्रैल के बाद होती थी, वैसी पहले सप्ताह में हो रही है।

शनिवार को दून में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 35 डिग्री के पार पहुंच गया। जबकि, पर्वतीय इलाकों में भी पारा चढ़ने से गर्मी परेशान करने लगी है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मार्च में बारिश कम होने की वजह से अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही गर्मी तेवर दिखा रही है। हालांकि, दूसरे सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। जबकि, आने वाले दिनों की बात करें तो आठ अप्रैल तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने से मैदान से लेकर पहाड़ तक गर्मी परेशान करेगी।

मैदानी इलाकों में गर्म हवाएं समस्या को दोगुना करेंगी। शनिवार के आंकड़ों पर नजर डालें तो दून का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि, न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री के साथ सामान्य रहा। ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी रहा। मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री बढ़ोतरी के साथ 24.8 डिग्री रहा। जबकि, पंतनगर में एक डिग्री बढ़ोतरी के साथ 35.2 और टिहरी में भी एक डिग्री के इजाफे के साथ 25.4 डिग्री रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.