January 19, 2026

भीम आर्मी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु वाल्मीकि, व मेरठ प्रभारी बिजेंद्र सिंह सूद पहुंचे, दोलपुरी, मुरादाबाद दलित परिवार का बंधाया ढांढस ।

पिछले दिनों जिला मुरादाबाद के थाना क्षेत्र भगतपुर के गाँव दोल्पुरी निवासी दलित समाज की 14 वर्षीय नाबालिक बेटी के साथ चार दरिंदों ने अपहरण करने के बाद कमरे में कैद करके पीडिता के साथ बर्बरतापूर्वक सामूहिक बलात्कार किया था और पीड़िता के हाथ पर लिखे ओम के निशान को तेजाब से जलाकर धर्म परिवर्तन करवाने के अपराध को अंजाम दिया था ।

 

आज दिनांक 11/03/2025 को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद आदरणीय चन्द्रशेखर आजाद जी के आदेश पर भीम आर्मी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष कोर कमेटी सदस्य हिमांशु बाल्मीकि पीड़ित परिवार से मिलने भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी की टीम के साथ पहुंचे और पीड़ित परिवार तथा पीडिता से मिलकर ढाढस बंधा और हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया साथ ही प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सरकार से पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये के मुआवज़ा के साथ-साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा सरकार की ओर से शहर में मकान देने की भी मांग की, मुख्य रूप से उपस्थित रहे बिजेन्द्र सूद भीम आर्मी जिलाध्यक्ष मेरठ, प्रदेश सचिव अजय गुर्जर, भाई उस्मान,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अतुल वाल्मीकि, रजनीश वाल्मीकि,नरविंद्र महानगर अध्यक्ष गौतम भैय्या जिला संरक्षक जय प्रकाश जी, जिला उपाध्यक्ष निक्की जाटव, जिला संघठन मंत्री मनमोहन सिंह, डॉ रूप, नितिन, मंजीत, हापुड़ जिला अध्यक्ष बबलू व पूरी टीम डॉ सुनील, बिनेस बेनीवाल, अंकित वाल्मीकि, आसपास जिलों के भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के हजारों कार्यकर्त्ता एवं सम्मानित साथी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.