प्रिंस त्यागी द्वारा इंडियन बास्केटबॉल प्रीमियर लीग शानदार प्रदर्शन के लिए हेमन्त त्यागी अधिवक्ता एवं मंडल अध्यक्ष नंदग्राम गाजियाबाद ने दी बधाई और शुभकामनाएं ।

आई एन बी एल (इंडियन बास्केट प्रीमियर लीग) के फाइनल में गुजरात ने पंजाब को हराकर सीरीज को अपने नाम किया ।
उप
दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित इंडियन बास्केटबॉल प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में गुजरात ने पंजाब टीम को हरा दिया है । इस सीरीज में 6 टीमों (दिल्ली , मुंबई, गुजरात, पंजाब , हैदराबाद , चेन्नई) का सामना हुआ ।गुजरात की तरफ से, प्रिंस त्यागी ने सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन किया ।प्रिंस ने फाइनल में भी 8 पॉइंट अपने नाम किए , प्रिंस गाजियाबाद घूकना नंदग्राम के रहने वाले हैं, तथा अनेकों बार में देश व विदेश में खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया । प्रिंस के बड़े भाई हेमंत त्यागी अधिवक्ता व अध्यक्ष भाजपा मंडल नंदग्राम गाजियाबाद ने बताया कि, प्रिंस अपने खेल के प्रति बहुत ही अनुशासित हैं, और उन्हें उम्मीद है कि, इसी लगन व मेहनत से देश और समाज का नाम रोशन करेंगे । इस प्रतियोगिता में मुख्य आयोजक रविंद्र बरार ने बताया कि, सभी टीमों ने छह खिलाड़ी विदेशी और 6 खिलाड़ी भारत की ओर से थे, तथा उन्होंने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।
