लोनी पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के साथ किए जा रहे जा रहे दुर्व्यवहार के विरोध में सर्व समाज एकता संघ ने कड़ा रुख अपनाया

गाजियाबाद। सर्व समाज एकता संघ ने, लोनी पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के साथ किए जा रहे, अन्यायपूर्ण दुर्व्यवहार और धमकियों की, घोर निंदा करता है । अधिवक्ताओं के खिलाफ, लगातार गलत मुकदमे दर्ज किया जा रहे हैं ।उन्हें धमकाया जा रहा है , और निष्पक्ष न्याय प्रणाली को बाधित करने का प्रयास किया जा रहा है । इस गंभीर विषय की जानकारी , संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, एडवोकेट आयुष कौशिक को, एडवोकेट संजय शर्मा पूर्व कोषाध्यक्ष, लोनी तहसील बार एसोसिएशन में सचिव प्रत्याशी द्वारा दी गई । इस विषय पर चर्चा के उपरांत, संघ ने निर्णय लिया , कि यदि पुलिस का यह उत्पीड़न जारी रहा । तो संगठन अधिवक्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलकर बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगा ।

सर्व समाज एकता संघ अधिवक्ता समाज के साथ कंधे से करना मिलकर भविष्य में खड़ा है , और किसी भी तरह के अन्याय के खिलाफ, मजबूती से अपनी आवाज उठाएगी । हम यह मांग करते हैं, कि प्रशासन इस पर तत्काल संज्ञान ले । और दोषी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करें ।
