October 21, 2025

भक्त कवर रामनगर सिंधी कॉलोनी में चंद्र दर्शन के अवसर पर प्रतियोगिताओं को पुरस्कार दिया गया

भक्त कवर रामनगर सिंधी कॉलोनी में चंद्र दर्शन के अवसर पर प्रतियोगिताओं को पुरस्कार दिया गया

भक्त कवर रामनगर सिंधी कॉलोनी में आज चंद्र दर्शन के अवसर पर प्रभात फेरी पक्षात प्रतियोगिताओं को पुरस्कार दिया गया आदर्श झूलेलाल प्रभात फेरी बिलासपुर हर माह चन्द्र दर्शन के दिन प्रातः 5:30 बजे प्रभात फेरी भक्त कवर रामनगर सिंधी कॉलोनी गोधू चौक झूलेलाल मंदिर से निकाली जाती है प्रभात फेरी की शुरुआत संतोष छत्री हरिकिशन गंगवानी सतराम जेठमलानी मनीष गुरबाणी मनीष लाहौरानी द्वारा भक्त कवर रामनगर सिंधी कॉलोनी से शुरुआत की थी।
4 अक्टूबर चन्द्र दर्शन से शुरू हुई 5वीं प्रभात फेरी आज 30 जनवरी को चंद्र दर्शन के अवसर पर 5 वी प्रभात फेरी निकाली गई , एक प्रश्न प्रतिदिन 30 दिनों तक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से चंद्र दर्शन के अंतराल में 30 सवाल जवाब व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ग्रुप में 30 सवाल झूलेलाल साई के इतिहास जीवनी को जानने वाले प्रश्नों के उत्तर पूछे जाते हैं।

संगत ग्रुप मेंबरो द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप से जो ज्यादा से ज्यादा सही जवाब देते हैं उनमें आदर्श झूलेलाल प्रभात फेरी द्वारा प्रतियोगियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले मेंबर को हर माह चंद्र दर्शन को पुरस्कार दिया जाता हैं, जनवरी माह में प्रथम स्थान पर रही मिष्ठी बजाज को राहुल पमनानी दूसरे नंबर में रही सांची पंजवानी को कशिश छतरी व तीसरे नंबर पर रही मिष्ठी कुकरेजा को हरीकिशन गंगवानी द्वारा उपहारऔर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया संतोष छत्री ने बताया कि आने वाले प्रति माह चंद्र दर्शन के दिन भी झूलेलाल उदेरोलाल साईं की धर्म जल और जोत के साथ प्रभात फेरी निकाल कर समाज को धर्म के साथ जोड़ेगे आज संगत में भक्ति भाव देखा गया अपने घर के आसपास के निवासियों सुरेश वाधवानी व राम चंचलानी द्वारा चाय नाश्ता की व्यवस्था की वर्मा टावर अर्जुन इंद्र गुरबाणी के घर के पास
चंचलानी परिवार द्वारा स्वल्पाहार बिस्किट संगत में बरताई ।

सुरेश वाधवानी हरिकिशन गंगवानी मनोहर खटवानी मनोज कृपलानी राहुल पमनानी मुरली रावलानी संतोष छत्री अमित बजाज राम चंचलानी भाई साहब अमर रुपानी वार्ड पार्षद प्रत्याशी रिया गंगवानी कंचन वाधवानी कशिश छत्री मिष्ठी बजाज दिव्य हर्जानी मनीषा हरजानी पिंकी नागवानी मिष्ठी कुकरेजा माया आसवानी संध्या आनददानी तथा अन्य समाज के वरिष्ठ गण साथ रहे चंद्र देव दर्शन प्रभात इस शुभ अवसर पर
रिया गंगवानी ने आजाद नगर गुरुद्वारा टिकाणा के प्रबंधक भाई अमर रुपाणी से अरदास करवाई ,

उन्होंने ईष्ट देवता भगवान झूलेलाल साई से प्रार्थना की आगे समाज एक जुट रहे और झूलेलाल साई की कृपा सदेव सभी समाज के ऊपर बनी रहे अरदास की कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोहर खटवानी का सराहनीय योगदान रहा जिसकी सभी संगतकारियों ने सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.