October 20, 2025

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। भारत इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा।  2-0 की बढ़त लिए भारतीय टीम राजकोट में जीतती है तो 3-0 की बढ़त के साथ पांच मैचों की सीरीज पर भी कब्जा जमा लेगी। ऐसा होता है तो भारत टी-20 में इंग्लैंड से लगातार पांचवीं सीरीज जीतेगा। भारतीय टीम 2017 से इंग्लैंड पर टी-20 सीरीज में श्रेष्ठता दर्ज करती आ रही है। 2017 में भारत ने इंग्लैंड को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से, 2018 में तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से, 2021 में पांच मैचों की सीरीज में 3-2 से और 2022 में तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था।

कप्तान सूर्यकुमार यादव (SKY) और ओपनर संजू सैमसन की बल्ले से फॉर्म जरूर चिंता का विषय है, लेकिन तिलक वर्मा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह के प्रदर्शन ने इंग्लैंड को अब तक चारों खाने चित किया है। सूर्यकुमार ने पिछले छह टी20 से कोई अर्धशतक नहीं लगाया है। बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त राजकोट के विकेट पर उनके बल्ले से रनों की उम्मीद की जा रही है। वहीं, जोस बटलर की टीम सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में इस मैच को जीतना चाहेगी।

सूर्यकुमार ने बीते वर्ष कोई शतक नहीं लगाया
सूर्यकुमार ने पिछले दो मैच में 0 और 12 रन बनाए हैं। पिछले 20 मैचों से उन्होंने टी-20 में कोई शतक भी नहीं लगाया है। 2024 उनके लिए खास नहीं रहा है। उन्होंने अपना अंतिम शतक 14 दिसंबर, 2023 को द. अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में लगाया था। 2024 में उन्होंने सिर्फ चार अर्धशतक लगाए। बीते वर्ष भारतीय टीम की कप्तानी संभालने के बाद उनकी अगुवाई में टीम ने तो सफलताएं हासिल की हैं, लेकिन उनकी खुद की बल्लेबाजी खास नहीं रही है। पिछली 17 पारियों में उन्होंने 26.81 की औसत से 429 रन बनाए हैं। 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्य सीरीज के पहले मैच में अपना पसंदीदा विकेट के पीछे शॉट लगाने के प्रयास में धीमी गेंद पर आउट हुए थे।

तिलक की फॉर्म मजबूत पक्ष
भारतीय टीम का मजबूत पक्ष तिलक वर्मा की फॉर्म है। चेन्नई में तिलक की नाबाद 72 रन की पारी भारत की रोमांचक जीत का कारण बनी। तिलक पिछली चार पारियों से आउट नहीं हुए हैं। उन्होंने पिछली चार पारियों में नाबाद 107, 120, 19 और 72 रन बनाए हैं। उन्होंने चेन्नई में तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर पर जमकर हमला बोला। उनका आर्चर पर पलटवार टीम की जीत का कारण बना। जहां संजू सैमसन आर्चर की पटकी हुई गेंदों से तारतम्य नहीं बिठा पा रहे हैं, वहीं तिलक उनके खिलाफ आसानी से रन बना रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में शानदार बल्लेबाजी करने वाले सैमसन को इस सीरीज में शॉर्ट पिच गेंदों पर दिक्कत हुई है।

वरुण पर फिर रहेगा दारोमदार
राजकोट में भी मोहम्मद शमी के खेलने की उम्मीद नहीं है। सूर्यकुमार ने यहां भी एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतरने के संकेत दिए हैं। अर्शदीप सिंह ने इकलौते तेज गेंदबाज की भूमिका से न्याय किया है। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या उनके साथी की भूमिका निभा रहे हैं। स्पिन विभाग में वरुण चक्रवर्ती शानदार रहे हैं और रवि बिश्नोई ने भी प्रभावित किया। इसी गेंदबाजी आक्रमण के राजकोट में उतरने की उम्मीद है। रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी के चोटिल होने पर टीम में शिवम दुबे या फिर रमनदीप सिंह में से एक को जगह दी जा सकती है। शिवम बीच के ओवर में लंबी हिट लगाने के लिए जाने जाते हैं। उनके टीम में आने से भारतीय टीम को लेग स्पिनर आदिल रशीद की लय बिगाड़ने का भी मौका मिलेगा।

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने किया है निराश
इंग्लैंड का कमजोर पक्ष उसकी बल्लेबाजी रही है। बटलर को छोड़कर अन्य किसी ने प्रभावित नहीं किया है। खासतौर पर खतरनाक हैरी ब्रुक मिस्ट्री स्पिनर वरुण को अब तक समझ नहीं पाए हैं। फिल साल्ट भी नहीं चले हैं। जेमी स्मिथ और ब्राइडन कार्स ने पिछले मैच में कुछ रंग दिखाया है, लेकिन इंग्लैंड को सीरीज में बने रहने के लिए राजकोट में अपने बल्लेबाजी से बड़ी पारी चाहिए। आर्चर ने पहले मैच में प्रभावित किया, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने 60 रन दिए। आर्चर और मार्क वुड की जोड़ी को भी अतिरिक्त प्रयास करने होंगे।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 6:30 बजे होगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास है और मैच को ऑनलाइन डिज्नी हॉटस्टार एप (Disney+ Hostar) पर देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.