October 21, 2025

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया 76वां गणतंत्र दिवस

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया 76वां गणतंत्र दिवस

जीपीए ने 76 वे गणतंत्र दिवस पर शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए लिया संकल्प

गाजियाबाद। पेरेंट्स एसोसिएशन ने प्रत्येक वर्ष की भांति आज भी धूमधाम से 76वां गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर एसोसिएशन के सदस्यों ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान गाया । एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने कहा, “गणतंत्र दिवस हमारे देश की स्वतंत्रता और लोकतंत्र की जीत का प्रतीक है। यह दिन हमें अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को याद दिलाता है।” उन्होंने आगे कहा, “गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने आज संकल्प लिया है कि हम अपने देश की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने और देश के प्रत्येक बच्चे को सस्ती और सुलभ शिक्षा के सपने को साकार करने के लिए क्रांतिकारी कदम उठाएंगे ।वही जीपीए के सचिव अनिल सिंह ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे देश के बच्चे अच्छी , सस्ती एवं सुलभ शिक्षा प्राप्त कर देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर विश्वगुरु बनाए।

इस अवसर पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पवन शर्मा और प्रवक्ता विनय कक्कड़ ने कहा कि आज हमने शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए एक नई रणनीति और योजना बनाई है। हमने तय किया कि हम शहर के सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चो को मिल रही शिक्षा और सुविधाओं की स्थिति का जायजा लेंगे और आवश्यक सुधारों के लिए सरकार और शिक्षा अधिकारियों तक आवाज पहुंचाएंगे साथ ही देश में शिक्षा के बढ़ते व्यापारिकरण पर अंकुश लगाने के लिए अभिभावकों को जागरूक एवं एकजुट करेंगे गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के सदस्यों ने आज के शुभ अवसर पर देश के प्रति अपनी एकता और संकल्प को दिखाया। उन्होंने कहा कि वे अपने देश के लिए काम करने के लिए हमेशा तैयार हैं। इस मौके पर सीमा त्यागी , साधना सिंह, अनिल सिंह, पवन शर्मा , विनय कक्कड़ , डॉ राजीव शर्मा , कौशलेंद्र सिंह, कौशल ठाकुर , राजू सैफी , नवीन राठौर, नरेंद्र कुमार , मनीष चौधरी , नवीन तंवर एवं अनेकों अभिभावक मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.