दिल्ली के करण विहार इलाके में दिल दहला देने वाली घटना, तीन लोगों ने मिलकर की हत्या ।

राजधानी दिल्ली के करण विहार पार्ट 5 प्लास्टिक मार्केट में हुई दिल दहलाने वालीं घटना दिहाड़ी पर काम करने वाले युवक को उतारा मौत के घाट । वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था । जिसे कर्ण विहार पार्ट 5 में रहने वाले , एक ही परिवार के लोगों ने, 27 वर्षीय युवक को चोर समझ कर लात घूसों और डंडों से इतना इतना मारा की उस युवक की मौके पर ही मौत हो गई । मृतक की पहचान, संदीप उर्फ भूरा उम्र 27 वर्ष है, और वह उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला था । परिवार में एक बहन और पिता है, माता की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी । स्थानीय लोगों ने बताया संदीप और भूरा की पीट-पीट कर हत्या करने के बाद , ई रिक्शा में डालकर उसे एक नाले में फेंकने के लिए ले जा रहे थे । जहां पर एक व्यक्ति ने विरोध किया तो, लाश को छोड़कर वह भाग गए। इसके बाद पुलिस को फोन किया गया और पुलिस मौके पर पहुंची । जिसके बाद पुलिस ने उन सभी आरोपियों को, हिरासत में लिया, पुलिस को 3:40 पर सुचना प्राप्त हुई । जहां पुलिस ने सतर्कता दिखाई और तुरंत एक्शन लिया और सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया । आरोपियों का कहना है कि हमने इसे चोर समझा था ।