टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया

ईशान–सूर्या का तूफान, 15.2 ओवर में भारत ने हासिल किया 209 रन का लक्ष्य
रायपुर। भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दूसरा मुकाबला सात विकेट से अपने नाम कर लिया। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मैच में भारत ने 200 से अधिक रनों के लक्ष्य को रिकॉर्ड समय में हासिल कर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 208 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान मिचेल सैंटनर ने नाबाद 47 रन की अहम पारी खेली, जबकि रचिन रवींद्र ने 44 रनों का योगदान दिया। जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में लक्ष्य का पीछा किया और महज 15.2 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।
भारतीय पारी के हीरो ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव रहे। ईशान किशन ने 32 गेंदों में 76 रन की तूफानी पारी खेलते हुए अपने टी20 करियर का सातवां अर्धशतक पूरा किया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शानदार फॉर्म में वापसी करते हुए 37 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने नौ चौके और चार छक्के लगाए।
सूर्यकुमार यादव का यह अर्धशतक अक्तूबर 2024 के बाद आया पहला 50+ स्कोर रहा। उन्होंने 24 पारियों के लंबे अंतराल के बाद यह उपलब्धि हासिल की। यह उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 22वां अर्धशतक भी रहा। सूर्या अब उन बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने 25 या उससे कम गेंदों में सबसे ज्यादा बार टी20 अर्धशतक लगाए हैं।
इस मुकाबले में भारत ने 28 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल किया, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी फुल मेंबर टीम की सबसे बड़ी जीत है। इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के पुराने रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया।
टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव और युवा बल्लेबाजों का यह फॉर्म भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ यह जीत न केवल सीरीज में बढ़त दिलाने वाली रही, बल्कि टीम इंडिया के आत्मविश्वास को भी नई ऊंचाई पर ले गई।
