January 19, 2026

2026 के पहले दिन सामने आया ‘स्पिरिट’ का दमदार फर्स्ट लुक, संदीप रेड्डी वांगा ने शेयर किया पोस्टर

2026 के पहले दिन सामने आया ‘स्पिरिट’ का दमदार फर्स्ट लुक, संदीप रेड्डी वांगा ने शेयर किया पोस्टर

साल 2026 की शुरुआत सिनेमा प्रेमियों के लिए खास रही। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा और सुपरस्टार प्रभास ने नए साल के पहले ही दिन अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘स्पिरिट’ का पहला आधिकारिक पोस्टर जारी कर दिया। 1 जनवरी की देर रात सामने आए इस पोस्टर ने सोशल मीडिया पर आते ही हलचल मचा दी और फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पोस्टर में प्रभास के साथ तृप्ति डिमरी का दमदार पहला लुक भी पहली बार सामने आया है।

संदीप रेड्डी वांगा ने शेयर किया पोस्टर
निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “भारतीय सिनेमा… अपने AJANUBAHUDU / AJANUBAHU को देखें।” इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रशंसकों को नए साल 2026 की शुभकामनाएं भी दीं। पोस्टर रिलीज होते ही फैंस ने इसे लेकर जमकर प्रतिक्रियाएं दीं।

पोस्टर में दिखा दमदार अंदाज
पोस्टर में प्रभास घायल अवस्था में खिड़की के पास खड़े नजर आ रहे हैं। वे बिना शर्ट के ऑफ-व्हाइट पैंट और काले चश्मे में दिखाई दे रहे हैं, जो उनके किरदार को रहस्यमयी और गंभीर बनाता है। वहीं तृप्ति डिमरी देसी लुक में प्रभास की सिगरेट जलाती नजर आ रही हैं, जिससे दोनों के बीच की केमिस्ट्री और फिल्म के टोन का अंदाजा मिलता है।

‘स्पिरिट’ को लेकर बढ़ा इंतजार
‘स्पिरिट’ का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं और फिल्म में प्रभास व तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा प्रकाश राज, विवेक ओबेरॉय और कंचना अहम सहायक किरदारों में दिखाई देंगे। फिल्म को लेकर यह भी चर्चा है कि कोरियाई अभिनेता डॉन ली इसमें नजर आ सकते हैं, हालांकि इस पर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

पोस्टर रिलीज के साथ ही ‘स्पिरिट’ को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है और फिल्म अब 2026 की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल हो गई है।

(साभार)

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.