January 19, 2026

भाजपा गाजियाबाद महानगर के नेतृत्व में गाजियाबाद विधानसभा अटल स्मृति समारोह संपन्न

भाजपा गाजियाबाद महानगर के नेतृत्व में गाजियाबाद विधानसभा अटल स्मृति समारोह संपन्न

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी गाजियाबाद महानगर के नेतृत्व में आज गाजियाबाद विधानसभा का अटल स्मृति संगोष्ठी समारोह ग्रैंडपाटन, पटेल नगर में गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष  मयंक गोयल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय सांसद  अतुल गर्ग उपस्थित रहे। इस अवसर पर सदर विधायक  संजीव शर्मा द्वारा भी पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी के स्मरण साझा किए गए।

मुख्य अतिथि सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि “पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी भारतीय राजनीति के ऐसे युगपुरुष थे, जिन्होंने सिद्धांतों और सुशासन को राजनीति का आधार बनाया।”

महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि “अटल जी के विचार आज भी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए मार्गदर्शक हैं और उनके बताए रास्ते पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।”
विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि “अटल जी का जीवन राष्ट्रसेवा, संवाद और समरसता का प्रतीक है, जिससे नई पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए।”

कार्यक्रम में पांचों मंडल अध्यक्ष, सम्मानित पार्षदगढ़, भाजपा नेता आदरणीय बलदेव राज शर्मा,  महेश अग्रवाल, पूर्व महानगर अध्यक्ष  अजय शर्मा, पूर्व महापौर आशा शर्मा, महामंत्री गोपाल अग्रवाल, पप्पू पहलवान, राजेश त्यागी, हाजी जमालुद्दीन अल्वी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संयोजक  प्रदीप चौहान वाल्मीकि द्वारा किया गया तथा डॉ. रिचा भदौरिया सहसंयोजक रहीं।

इस अवसर पर एस.आई.आर. को लेकर एक कार्यशाला भी आयोजित की गई।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.