January 19, 2026

नए साल पर बदलेगा उत्तराखंड का मौसम, पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी के आसार

नए साल पर बदलेगा उत्तराखंड का मौसम, पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी के आसार

30 दिसंबर से एक जनवरी तक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने की संभावना, मैदानी जिलों में शीत दिवस और घने कोहरे का येलो अलर्ट

देहरादून- उत्तराखंड में नए साल की शुरुआत मौसम के मिजाज के साथ होने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक वर्ष के अंतिम दिनों में प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जबकि मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 27 दिसंबर को देहरादून समेत छह जिलों में शीत दिवस की स्थिति बन सकती है। इस दौरान तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा और ठंडक अधिक महसूस की जाएगी। वहीं देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत और नैनीताल जिलों के कुछ हिस्सों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में मौसम फिलहाल शुष्क रहने की संभावना है।

विशेषज्ञों का कहना है कि कोहरे और ठंडी हवाओं के कारण पर्वतीय क्षेत्रों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी सर्दी का असर तेज रहेगा। हालांकि 29 दिसंबर तक प्रदेशभर में मौसम साफ बना रह सकता है।

इसके बाद 30 और 31 दिसंबर के साथ-साथ एक जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। इसके अलावा 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने की संभावना जताई गई है, जिससे पूरे प्रदेश में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।

मौसम विभाग ने लोगों को ठंड और कोहरे को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.