January 19, 2026

मुख्यमंत्री धामी ने इंडोर स्टेडियम में नवोदित खिलाड़ियों के साथ खेला बैडमिंटन

मुख्यमंत्री धामी ने इंडोर स्टेडियम में नवोदित खिलाड़ियों के साथ खेला बैडमिंटन

मुख्यमंत्री ने युवा खिलाड़ियों से बातचीत कर सुविधाओं का लिया जायजा

बागेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनपद बागेश्वर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री ने आज प्रातः काल भ्रमण के दौरान सरयू नदी के तट पर पहुंचकर वहाँ चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने स्थानीय नागरिकों से भेंट कर उनका हालचाल जाना तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर उनसे फीडबैक भी प्राप्त किया।

निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री धामी इंडोर स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने नवोदित खिलाड़ियों के साथ बैडमिंटन खेलकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने युवा खिलाड़ियों से बातचीत कर उन्हें उपलब्ध खेल सुविधाओं और आवश्यकताओं की जानकारी भी ली।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को विश्व स्तरीय बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है, ताकि उत्तराखंड के उभरते खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.