January 20, 2026

नैनीताल रोड पर भीषण सड़क हादसा- अनियंत्रित होकर स्कूटी से टकराई बाइक, एक की मौत

नैनीताल रोड पर भीषण सड़क हादसा- अनियंत्रित होकर स्कूटी से टकराई बाइक, एक की मौत

काठगोदाम से लौटते समय दुर्घटना, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

हल्द्वानी। नैनीताल रोड पर एमबीपीजी कॉलेज के पास केटीएम बाइक अनियंत्रित होकर स्कूटी से टकराकर ठेले में घुस गई। हादसा इतना गंभीर था कि दसवीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गौरव गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती है।

मृतक की पहचान फूलचौड़ निवासी ललित बिष्ट के पुत्र मयंक बिष्ट (16) के रूप में हुई है, जो कक्षा दसवीं का छात्र था। उसके साथ मौजूद दोस्त गौरव भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। दोनों किसी काम से काठगोदाम गए थे और फूलचौड़ वापस लौटते समय यह हादसा हुआ।

दुर्घटना के बाद मयंक को गंभीर हालत में एसटीएच लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मयंक के सिर, सीने और पेट पर गहरी चोटें थीं। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि उसका सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यह दृश्य देखने वाले लोगों में दहशत फैल गई और अस्पताल में सूचना मिलते ही परिजनों एवं परिचितों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

गौरव को प्राथमिक उपचार के बाद नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके पैर में फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई है।

भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि बाइक अचानक कैसे अनियंत्रित हुई। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.