January 20, 2026

एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पूरे जनपद में दून पुलिस ने चलाया आकस्मिक चेकिंग अभियान

एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पूरे जनपद में दून पुलिस ने चलाया आकस्मिक चेकिंग अभियान

चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा लगभग 1800 वाहनों व 3300 से अधिक व्यक्तियो को किया चैक

बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों से पूछताछ कर जुटाई सत्यापन सम्बन्धित जानकारियां

देहरादून। आम जन की सुरक्षा सुनिश्चित करने और संदिग्ध गतिविधियों पर नियंत्रण को लेकर देहरादून पुलिस ने  व्यापक स्तर पर आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर जिले के सभी शहरी और ग्रामीण थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर सघन जांच की।

पुलिस की टीमें तड़के सुबह से ही धार्मिक स्थलों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, महत्वपूर्ण स्थानों, सीमावर्ती चेक पोस्टों और आंतरिक मार्गों पर सक्रिय रहीं। अभियान के दौरान संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की पहचान के लिए विशेष सतर्कता बरती गई।

अभियान में पुलिस ने 1782 वाहनों की जांच की, जबकि 3374 व्यक्तियों से पूछताछ कर उनका सत्यापन किया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की गई।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि जिले में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत की जा सके तथा किसी भी प्रकार की आपराधिक या संदिग्ध गतिविधि को रोकने के लिए प्रभावी निगरानी बनाए रखी जा सके।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.