January 20, 2026

लगातार दूसरी बार विश्व विजेता बनी भारतीय महिला कबड्डी टीम, चीनी ताइपे को 35-28 से हराया

लगातार दूसरी बार विश्व विजेता बनी भारतीय महिला कबड्डी टीम, चीनी ताइपे को 35-28 से हराया

भारतीय महिला कबड्डी टीम ने अपराजित रहकर जीता विश्व कप 2025 का ख़िताब 

पीएम मोदी ने दी महिलाओं को बधाई

नई दिल्ली। भारतीय महिला कबड्डी टीम ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना परचम लहराते हुए इतिहास रच दिया। कबड्डी विश्व कप के खिताबी मुकाबले में भारत ने चीनी ताइपे को 35-28 से हराकर लगातार दूसरी बार विश्व चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला—ग्रुप चरण के सभी मुकाबले जीतकर टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया और वहां ईरान को 33-21 से मात देकर फाइनल में जगह पक्की की। दूसरी ओर चीनी ताइपे ने भी अपराजित रहते हुए ग्रुप से आगे बढ़कर सेमीफाइनल में मेजबान बांग्लादेश को 25-18 से हराकर फाइनल तक पहुंच बनाई।

पीएम मोदी ने दी महिलाओं को बधाई

भारतीय टीम की इस शानदार उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर पूरे दल को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि विश्व कप 2025 जीतकर खिलाड़ियों ने देश को गर्व से भर दिया है।

कोचों ने खिलाड़ियों के जज्बे की तारीफ की

हरियाणा स्टीलर्स के मुख्य कोच मनप्रीत सिंह ने जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि भारतीय महिला टीम का आत्मविश्वास, फिटनेस और टीमवर्क अद्भुत रहा। उनके मुताबिक, इस स्तर पर लगातार प्रदर्शन करना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है और पूरी टीम व सपोर्ट स्टाफ इसकी हकदार है।

वहीं पुनेरी पल्टन के मुख्य कोच अजय ठाकुर ने कहा कि ढाका में लगातार दूसरा विश्व कप जीतना महिला कबड्डी की मजबूती और विकास का प्रमाण है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में यह खेल वैश्विक स्तर पर और अधिक लोकप्रियता हासिल करेगा।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.