January 19, 2026

बाघ के हमले में मृत रानी देवी के परिजनों से मिले सतपाल महाराज

बाघ के हमले में मृत रानी देवी के परिजनों से मिले सतपाल महाराज

महाराज ने रानी देवी की मौत को बताया अत्यंत दुखद, कहा—सरकार पीड़ित परिवार के साथ

पौड़ी गढ़वाल। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने पोखड़ा ब्लॉक के बगड़ीगाड़ क्षेत्र में बाघ के हमले में दिवंगत हुई रानी देवी के परिजनों से मुलाकात की। मंत्री महाराज ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए दिवंगत आत्मा के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है और सरकार इस कठिन समय में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। महाराज ने ईश्वर से दिवंगत रानी देवी की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस गहन पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.