January 20, 2026

मुख्यमंत्री धामी से मिली वर्ल्ड कप विजेता स्नेह राणा

मुख्यमंत्री धामी से मिली वर्ल्ड कप विजेता स्नेह राणा

सीएम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन पर दी बधाई और शुभकामनाएं

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके शासकीय आवास पर वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम की सदस्य एवं उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्नेह राणा को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्नेह राणा ने अपने समर्पण, अनुशासन और निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। उन्होंने कहा कि स्नेह राणा जैसी खिलाड़ी राज्य की उभरती हुई महिला खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनकी उपलब्धियों ने प्रदेश की उन बेटियों के सपनों को पंख दिए हैं, जो खेल जगत में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती हैं।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.