January 20, 2026

अनीश भानवाला ने आईएसएसएफ विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप में जीता रजत पदक

अनीश भानवाला ने आईएसएसएफ विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप में जीता रजत पदक

फाइनल में दो शूट-ऑफ जीतकर अनीश ने किया कमाल, फ्रांस के बेसागेट ने जीता गोल्ड

नई दिल्ली। भारत को आईएसएसएफ विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप (पिस्टल/राइफल) में बड़ा पॉज़िटिव रिज़ल्ट मिला है। 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में हरियाणा के 23 वर्षीय अनीश भानवाला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। अनीश ने इतिहास रचते हुए पहली बार इस वर्ल्ड चैंपियनशिप के पिस्टल वर्ग के फाइनल में जगह बनाई और फाइनल में दो शूट-ऑफ जीतकर सिल्वर मेडल पक्का किया।

फाइनल राउंड में अनीश ने कुल 28 अंक हासिल किए। स्वर्ण पदक फ्रांस के क्लेमेंट बेसागेट के खाते में गया, जिन्होंने 31 अंक प्राप्त किए थे। क्वालिफिकेशन में भी बेसागेट ने 589 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया था। वहीं अनीश ने 585 अंक (291+294) के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल का टिकट पाया था।

फाइनल की शुरुआती राउंड में अनीश लगातार टॉप पोज़ीशन पर बने रहे। एक समय वह चीन के निशानेबाज नी झिक्सिन से सिर्फ एक अंक पीछे थे। तीसरे एलिमिनेशन राउंड में थोड़ी चूक हुई, लेकिन निर्णायक चरण में उन्होंने मजबूत वापसी की और शूट-ऑफ में यूक्रेन के मैक्सिम होरोडीनेट्स को हराकर रजत मेडल सुरक्षित कर लिया।

दूसरे भारतीय निशानेबाज आदर्श सिंह 575 अंक के साथ 22वें स्थान पर और समीर 571 अंक के साथ 35वें स्थान पर रहे। टीम इवेंट में अनीश, आदर्श और समीर की तिकड़ी कुल 1731 अंक जुटाकर पांचवें स्थान पर रही।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.