भारत की बेटी पारोमिता घोष ने साउथ कोरिया में 47वे मिसेज यूनिवर्स ब्यूटी प्रतियोगिता जीती ।

भारत की बेटी पारोमिता घोष ने साउथ कोरिया में आयोजित 47वें मिसेज यूनिवर्स ब्यूटी प्रतियोगिता 2024 में भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने इस ब्यूटी प्रतियोगिता में टॉप 25 में जगह बनाई, जिसमें विभिन्न देशों की महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया। अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर पारोमिता ने यह उपलब्धि हासिल की।
इसके अलावा, उन्हें बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम का खिताब भी प्रदान किया गया, आपको बता दें की परोमिता ने ताज महल पर बनी थीम पर कॉस्ट्यूम को परस्तुत किया जिसका वज़न लगभग 40 किलो था ।यह कामयाबी उनकी मेहनत और सच्ची लगन से कार्य किए का प्रमाण है।
भारत लौटने पर मीडिया से बात करते हुए पारोमिता ने इस जीत को देशवासियों के आशीर्वाद और समर्थन का नतीजा बताया और कहा कि यह जीत महिलाओं की शक्ति और आत्मविश्वास को समर्पित है।
—