October 26, 2025

अनाहत सिंह का दमदार प्रदर्शन, कनाडा ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

अनाहत सिंह का दमदार प्रदर्शन, कनाडा ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

स्विट्जरलैंड की सिंडी मेरलो को 17 मिनट में 11-3, 11-3, 11-4 से हराया

नई दिल्ली। चैंपियन अनाहत ने कनाडा में चल रहे पीएसए सिल्वर स्तर के महिला ओपन स्क्वाश टूर्नामेंट के पहले दौर में जोरदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम-16 में जगह बना ली है।

विश्व रैंकिंग में 43वें स्थान पर काबिज अनाहत ने स्विट्जरलैंड की सिंडी मेरलो को एकतरफा मुकाबले में 11-3, 11-3, 11-4 से मात दी। यह मैच मात्र 17 मिनट तक चला, जिसमें भारतीय खिलाड़ी ने अपने आक्रामक स्ट्रोक्स और सटीक नियंत्रण से विरोधी को कोई मौका नहीं दिया।

अब अनाहत का सामना टूर्नामेंट की छठी वरीयता प्राप्त और विश्व रैंकिंग में 20वें स्थान पर मौजूद मेलिसा अल्वेस से होगा। उनके प्रशंसक उम्मीद कर रहे हैं कि वह इस शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगी।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.