October 20, 2025

‘बागी 4’ का नया गाना ‘मरजाना’ हुआ रिलीज, बी प्राक की आवाज ने जीता फैंस का दिल

‘बागी 4’ का नया गाना ‘मरजाना’ हुआ रिलीज, बी प्राक की आवाज ने जीता फैंस का दिल

बॉलीवुड की चर्चित एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बागी 4’ कल, यानी 5 सितंबर को बड़े परदे पर रिलीज हो रही है। रिलीज से पहले ही निर्माताओं ने फैंस को एक खास तोहफा दिया है—फिल्म का नया गाना ‘मरजाना’ रिलीज कर दिया गया है, जो बी प्राक की दमदार आवाज़ के साथ दर्शकों का दिल जीत रहा है।

गाने का आकर्षण:
टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हर लफ्ज़ में दर्द, हर सुर में मोहब्बत… BPraak की आवाज़ में #Marjaana हमेशा आपके साथ रहेगा।” इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने फैंस को फिल्म की एडवांस बुकिंग के बारे में भी जानकारी दी।

फैंस की प्रतिक्रिया:
‘मरजाना’ गाने को सुनकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। एक फैन ने लिखा, “दिल को छू लेने वाला गाना”, तो दूसरे ने कहा, “जमीन से जुड़ा हुआ आदमी”। कई फैंस ने तो फिल्म के लिए पहले ही टिकट बुक कर लिए हैं। गाने के वीडियो पर फैंस लगातार फायर और दिल वाले इमोजी पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

फिल्म का संक्षिप्त विवरण:
‘बागी 4’ का निर्देशन ए. हर्षा ने किया है और निर्माण साजिद नाडियाडवाला का है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू मुख्य भूमिका में हैं। यह एक्शन-ड्रामा थ्रिलर फिल्म कल सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

(साभार)

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.