दिल्ली में 20 अक्टूबर को वेदांता Half Marathon

35000 से ज़्यादा दिल्ली वाले लेंगे Half Marathon में हिस्सा
दिल्ली में आने वाली 20 अक्टूबर को वेदांता दिल्ली Half Marathon का आयोजन होने जा रहा है । जिसके लिए तैयारियाँ ज़ोरों पर है । दिल्ली पुलिस, ndmc, मेट्रो हॉस्पिटल, प्रो कैम इंटरनेशनल सभी एक साथ मिलकर आयोजन की तैयारियों में जुटे है । प्रो कैम के md विवेक सिंह ने रफ्तार मीडिया से खास बातचीत कर मैराथन की जानकारी दी ।