October 20, 2025

2415 अस्थाई सफाई कर्मचारियों को मेरठ नगर निगम ने बताया आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन ने खोला मोर्चा ।

2415 अस्थाई सफाई कर्मचारियों को मेरठ नगर निगम ने बताया आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन ने खोला मोर्चा ।

आज़ दिनांक 5 जून 2025 में, (1)नगर निगम मेरठ के अस्थाई से आउटसोर्स दर्शाएं जा रहें सफाई कर्मियों की प्रतिनिधि यूनियन,2415 सफाई कर्मचारी संघर्ष समिति के तत्वावधान में, समिति के संरक्षक सुरेन्द्र ढीगिया और ट्रेड यूनियन नेता विनेश विधार्थी के संयुक्त नेतृत्व में, सफाई कर्मियों की ज्वलंत समस्याओं के संदर्भ में , प्रदर्शन कर एक ज्ञापन आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ को दिया गया ।

ज्ञापन के माध्यम से आयुक्त को अवगत कराया कि नगर निगम मेरठ में अनुसूचित वर्ग के सफाई कर्मियों का शोषण उत्पीड़न चरम पर है,

विगत 2015 में, दो शासनादेशो के ग़लत निहितार्थ से, तत्कालीन 2215 सफाई कर्मियों को गैर कानूनी ठेकेदारी में दर्शा दिया गया था, और जिस ठेकेदारी में तत्कालीन नगर आयुक्त आदि द्वारा दर्शाया गया था वह ठेकेदारी, लेबर कमिश्नर की जांच में गैर कानूनी पाई गई थी,

फिर भी नगर निगम मेरठ द्वारा दो शासनादेशो की आड लेकर 2215 और अब 2415 सफाई कर्मियों का उत्पीड़न चुनौती पुर्ण तरीके से किया जा रहा है,

(2) जिन शासनादेशो का ग़लत मतलब निकाल कर सफाई कर्मियों के नियमितीकरण सम्बंधी सभी हित लाभ खत्म कर दिए गए हैं, उन शासनादेशो की प्रति भी ज्ञापन के साथ संलग्न की गई है,

शासनादेश (१) की संख्या १०४ म न वि/९-१-१२-२०३ सा/१० दिनांक २३ जुलाई २०१२ है। और

शासनादेश(२) की संख्या १६६ एम/नौ -७-१५-२१(मेरठ)/२०१५ दिनांक 29 अप्रैल २०१५ है,

उल्लिखित शासनादेशों में सफाई कर्मियों की सेवा समाप्त करने का, सफाई कार्य ठेकेदारी में कराने का, सफाई कर्मियों से दूगना काम करने का, सफाई कर्मियों को प्रताड़ित करने का, सफाई कर्मियों को दोयम दर्जे का नागरिक समझने का और सफाई कर्मियों को जातिगत आधार पर उत्पीड़ित करने और सफाई कर्मियों की प्रतिनिधि यूनियन के साथ दि्वपक्षीय वार्ता से वंचित करने का कही भी कोई उल्लेख नहीं है,

आयुक्त को ट्रेड यूनियन नेता , सुरेन्द्र ढीगिया,विनेश विधार्थी ,और पूर्व भाजपा पार्षद टी सी मनोठिया ने बताया कि नगर निगम मेरठ सदन में २० जून २०२३ में, सदन के पदेन सदस्यगण जो उ प्र सरकार के प्रतिनिधि हैं, क्रमशः मा उ प्र राज्य मंत्री डा सोमेन्द्र तोमर, तत्कालीन लोकसभा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, वर्तमान विधायक अमित अग्रवाल,एम एल सी धर्मेन्द्र भारद्वाज जी की गरिमामई उपस्थिति और स्वीकृति से, नगर निगम मेरठ में सफाई कर्मियों को गैर कानूनी ठेकेदारी को खत्म करने का बोर्ड प्रस्ताव पारित किया गया था, जिस प्रस्ताव का वायलेशन उन्हीं सरकार के माननीयों के शासनकाल में, सबके विकास, अंत्योदय और गरीब कल्याण को भी आइना दिखा कर, नगर निगम मेरठ के निरंकुश और घोर जातिवादी सिस्टम द्वारा, नगर निगम अधिनियम और पारित बोर्ड प्रस्ताव की छिछालेदर की जा रही है, सफाई कर्मी विरोधी सिस्टम द्वारा ठेकेदारी से पीड़ित सफाई कर्मियों की छाती पर मुंग दली जा रही है,

विनेश विधार्थी ने कमिश्नर को यह भी बताया कि मा लोकसभा सांसद श्री अरुण गोविल द्वारा नगर आयुक्त नगर निगम मेरठ को सफाई कर्मियों की समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में तीन बार पत्र लिखें गए हैं,

एक पत्र रालोद सांसद डा राजकुमार सांगवान जी द्वारा भी लिखा गया था,

उत्तर प्रदेश सरकार की केबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य के पत्र को भी, पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, पूर्व प्रत्याशी, मेरठ शहर विधानसभा कमल दत्त शर्मा जी, राज्यमंत्री डा सोमेन्द्र तोमर जी, पुर्व भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल जी, के पत्रों को भी नगर निगम मेरठ में, निष्प्रभावी और निरुत्तर कर दिया गया है, जो अनुसूचित जाति के सफाई कर्मियों के उत्पीड़न की पराकाष्ठा है,

विनेश विधार्थी ने कमिश्नर को यह भी बताया कि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के द्वारा लिखें गए पत्र, आयोग के पत्र के अनुसार, जिलाधिकारी मेरठ द्वारा नगर आयुक्त नगर निगम मेरठ को लिखे गए पत्र भी धूलधूसरित कर दिए गए हैं,

हाल ही में जिलाधिकारी मेरठ डा वी के सिंह द्वारा नगर आयुक्त नगर निगम मेरठ को, १७ मई २०२५ में समाधान दिवस पर आदेश किए गए हैं,उन आदेश को भी, नगर निगम मेरठ में, यूजलेस की दशा में पहुंचा दिया है,

सभी प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि सफाई कर्मियों की समस्याओं का समाधान नहीं करने पर कमिश्नर मेरठ भी जिम्मेदार होंगे।

विनेश विधार्थी ने यह भी बताया कि मेरठ कमिश्नर ने सफाई मजदूर प्रतिनिधि मंडल की समस्याओं को अरुचि पुर्ण तरीके से सुनकर, अपेक्षित आश्वासन नहीं दिया गया,

अब आंदोलन और कोर्ट ही एक मात्र रास्ते है,

प्रतिनिधि मंडल में रविन्द्र वेद, कमल मनोठिया, कैलाश चंदोला,आर के बौद्ध,मानव ठेकेदार, मोनू वेद, कुलदीप मनोठिया,अर्जुन महरोल, प्रवीण महरोल, मनोज छाबड़ा , रंजीत सावंत, राजू ढीगिया, नरेश सिलेलान,सोनू वैद, रविन्द्र बैरागी, विनोद बच्चन, सुनीता मंडल, शालिनी सिंह, रामनाथ टांक, आदि भारी संख्या में सफाई कर्मी और उनके प्रतिनिधि मोजूद थे,

भवदीय

विनेश विधार्थी

8476820796

ट्रेड यूनियन नेता,

नगर निगम मेरठ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.