October 20, 2025

15 वर्ष की उम्र में, 52 से ज्यादा, मेडल जीत चुके, व्योम त्यागी का नेशनल गेम्स के लिए, हुआ चयन ।

15 वर्ष की उम्र में, 52 से ज्यादा, मेडल जीत चुके, व्योम त्यागी का नेशनल गेम्स के लिए, हुआ चयन ।

गाजियाबाद के 15 वर्षीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी व्योम त्यागी ने उत्तर प्रदेश के आगरा में 25 से 28 अप्रैल तक आयोजित केंद्रीय विद्यालय रीजनल गेम्स 2025 ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अंडर 17 के 48 से 51 किलोभार वर्ग में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए लगातार तीसरे साल गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश और गाजियाबाद जिले का नाम रोशन किया है ।

रीजनल गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल करने पर व्योम त्यागी का चयन के.वी नेशनल गेम्स के लिय हुआ है केंद्रीय विद्यालय के छात्र शौर्य चौधरी ने अंडर 14 में 27 से 29 किलो भार वर्ग में गोल्ड मैडल हासिल कर नेशनल खेलने के लिए टिकट पक्का किया है

यहा आपको बता दे की व्योम त्यागी पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय कमला नेहरू नगर में कक्षा 10 के छात्र है गाजियाबाद जिले का यह होनहार खिलाड़ी 5 वर्ष की उम्र से ही आंखों में ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का सपने लिए कोच संदीप चौहान की देखरेख में में एमडब्ल्यूएस एकेडमी वसुंधरा में कठिन ट्रेनिंग कर रहा है 15 वर्ष की छोटी उम्र में ही व्योम त्यागी देशभर में ताइक्वांडो की विभिन्न चैंपियनशिप में 52 से ज्यादा मेडल हासिल कर चुके है जहा पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य आर के शर्मा और मुख्य शारीरिक कोच पार्थ सिंह ने व्योम त्यागी के लगातार तीसरे साल गोल्ड मेडल जीतने पर खुशी जाहिर की है वही अकैडमी के कोच संदीप चौहान ने कहा की व्योम त्यागी अपने अनुशासन और मेहनत से लगातार अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ रहा है और निश्चित तौर पर आने वाले टूर्नामेंट में भी बढ़िया खेल का प्रदर्शन कर पदक हासिल करेगा

 

सौजन्य से

विवेक त्यागी

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.