October 21, 2025

लाल किले से 103 मिनट का संबोधन, अंतरिक्ष से लेकर रोजगार तक पीएम मोदी के बड़े ऐलान

लाल किले से 103 मिनट का संबोधन, अंतरिक्ष से लेकर रोजगार तक पीएम मोदी के बड़े ऐलान

गगनयान मिशन से सेमीकंडक्टर चिप तक, मोदी बोले – ‘भारत आत्मनिर्भरता की नई उड़ान भर रहा’

नई दिल्ली। 15 अगस्त 2025 को भारत ने आजादी के 79 वर्ष पूरे किए और देशभर में उत्सव का माहौल रहा। राजधानी दिल्ली के लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्र को संबोधित किया। 103 मिनट के अपने अब तक के सबसे लंबे भाषण में पीएम मोदी ने अंतरिक्ष मिशन से लेकर रोजगार सृजन, रक्षा क्षेत्र की उपलब्धियों और तकनीकी आत्मनिर्भरता तक, कई अहम मुद्दों पर सरकार का रोडमैप साझा किया।

अंतरिक्ष में आत्मनिर्भर भारत
प्रधानमंत्री ने गगनयान मिशन की तैयारियों और अपना अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की दिशा में हो रहे काम का जिक्र किया। उन्होंने अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की हालिया वापसी पर गर्व जताया और बताया कि देश के 300 से अधिक स्टार्टअप अंतरिक्ष क्षेत्र में सक्रिय हैं।

युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ की योजना
पीएम मोदी ने “प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना” की शुरुआत की घोषणा की। इसके तहत पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को 15,000 रुपये की सहायता और रोजगार बढ़ाने वाली कंपनियों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। यह योजना करीब 3.5 करोड़ नए रोजगार अवसर सृजित करेगी।

ऑपरेशन सिंदूर में ‘मेड इन इंडिया’ का कमाल
रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में स्वदेशी हथियारों ने दुश्मन को चौंका दिया। पिछले दशक में रक्षा निर्माण में हुई प्रगति को उन्होंने गर्व का विषय बताया।

सेमीकंडक्टर चिप निर्माण में भारत की छलांग
प्रधानमंत्री ने ऐलान किया कि साल के अंत तक भारत में निर्मित सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में आएंगी। छह विनिर्माण इकाइयों में से चार को मंजूरी मिल चुकी है, जिससे भारत तकनीकी आत्मनिर्भरता की ओर एक बड़ा कदम बढ़ा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.