October 22, 2025

हाथरस की बेटी मनीषा वाल्मीकि के ऊपर जगन्नाथ जुल्म अत्याचारों की आवाज उठाना अगर कोई पाप है तो वह हजारों बार करूंगा : श्यौराज जीवन पूर्व केंद्रीय राज्य दर्जा प्राप्त मंत्री ।

*हाथरस कि बेटी मनिषा वाल्मीकि के ऊपर*

**************************************

*जघन्य जुल्म, अत्याचारों कि आवाज उठाना*

**************************************

*अगर कोई तो यह पाप है, तो मैं हजारों बार करूंगा*

**************************************

*और जेल जाना तो क्या मुझे अपने प्राण न्यो*

***************************************

*छावर भी करना पड़े तो हंसते हंसते कर दूंगा*

**************************************

*हाथरस 3 मार्च*

*हाथरस कि बेटी मनीषा वाल्मीकि जी को न्याय दिलाने कि आवाज उठाने की सजा इस सरकार ने श्री श्योराज जीवन पर अनेकों मुकद्दमे लगा कर दी है, बुलगडी जघन्य कांड में न्यायपालिका में हाजिरी के बाद प्रमुख समाज सेवियों ने किया पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री श्योराज जीवन जी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मथुरा प्रभारी श्री राजेश राज जीवन जी का किया भव्य स्वागत!!*

*पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री श्योराज जीवन जी का एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मथुरा प्रभारी श्री राजेश राज जीवन जी सीनियर एडवोकेट श्री लक्ष्मी नारायण जी, श्री सुशांत एडवोकेट जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हाथरस कि बेटी मनीषा के ऊपर हुए जुल्म और अत्याचार कि आवाज उठाना पाप नहीं है,और अपनी बहन बेटियों के ऊपर जुल्म और अत्याचारों कि आवाज उठाना पाप है, तो ऐसे पाप हजार बार करूँगा, और जेल तो छोड़ो मेरी जान भी जाती है, तो हंसते हंसते न्यौछाबर कर दूँगा!!*

 

*इस अबसर पर एडवोकेट श्री राम ब्रिज सिंह जी, एडवोकेट,सभासद श्री वीर सिंह कर्दम जी, एडवोकेट श्री अंकुर सिंह प्रेमी जी, एडवोकेट श्री अशोक त्यागी जी का भी स्वागत किया गया!!*

*इस अबसर पर वाल्मीकि समाज के वयो बृद्ध प्रमुख समाज सेवी श्री रज्जा पहलवान जी, नगर सफाई मजदूर संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री डब्बू वाल्मीकि जी,श्री अनिकेत वाल्मीकि, श्री अर्जुन वाल्मीकि, श्री डेविड मसीह, श्री रुपेश साहिल, श्री सत्य प्रकाश, श्री संजीव कुमार, श्री निखिल कुमार, श्री संजय अग्रवाल, श्री मोहम्मद डाक्टर रहिश अहमद अब्बासी, श्री मनीष कुमार जी, श्री रिशव वाल्मीकि, तुलसी बाबू, श्री उमेश कुमार, श्री शिवम बाबू, श्री निक्की कुमार आदि ने श्री श्योराज जीवन जी एवं श्री राजेश राज जीवन जी का स्वागत किया!!*

*उत्तर प्रदेश कांग्रेस सचिव श्री राजेश राज जीवन जी ने सभी सम्मानित साथियों एवं हाथरस के लोकप्रिय जनप्रिय प्रमुख समाज सेवी श्री विजय प्रेमी जी के छोटे सपुत्र श्री अंकुर एडवोकेट प्रेमी जी का दिल से आभार प्रकट किया!!*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.