October 22, 2025

शहीद हेमू कॉलोनी के राजेंद्र नगर बिलासपुर में शहीदों की याद में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

शहीद हेमू कॉलोनी के राजेंद्र नगर बिलासपुर में शहीदों की याद में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

हेमू कालानी में शहीदों की जयंती मनाई गई वेयरहाउस रोड स्थित हेमू कॉलोनी चौक राजेंद्र नगर बिलासपुर में शहीद हेमू कॉलोनी संस्कृतिक मंडल बिलासपुर द्वारा आज 23 मार्च 2025 को 10२ जयंती ।

पर हेमू कालाणी कॉलोनी चौक पर संस्कृतिक मंडल के संयोजक मुख्य सलाहकार मोहन मदवानी हेमू कॉलोनी संस्कृतिक मंडल के प्रवक्ता हरिकिशन गंगवानी के आहवान पर ठीक प्रातः 10:00 बजे हेमू कॉलोनी चौक पर एकत्रित होकर १०२ जयंती मनाई गई प्रमुख प्रवक्ता हरिकिशन गंगवानी ने जानकारी होते हुए बताया कि कि हर वर्ष शाहिद हेमू कालाणी कि जयंती हेमू कॉलोनी चौक पर मनाई जाती है ताकि आने वाली पीढियां को सिंधी समाज को सर्व समाज को प्रेरणा मिले। संस्कृतिक मंडल द्वारा जयंती व पुण्यतिथि पर हेमू कॉलोनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया जाता है ३0 वर्षों से संचालित समिति शाहिद हेमू कॉलाणी की पुण्यतिथि और जयंती पर कार्यक्रम किए जाते हैं ।आज 102 जयंती पर मोहन मदवानी द्वारा मंच का संचालन किया आभार व्यक्त आजाद नगर सिंधी गुरुद्वारा संचालक अमर रुपाणी ने किया सिंधी युवक समिति के प्रमुख सलाहकार कैलाश मलघानी गोपाल सिंधवानी हरीश गेहानी झूलेलाल मंगलम के प्रवक्ता रूपचंद डोडवाणी हरिकिशन गंगवानी सिंधु जन जागरण समिति के तरुण श्याम दासानी मनीष गुरबाणी संतोष छतरी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे उक्त जानकारी हरिकिशन गंगवानी द्वारा दी गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.