वार्ड 11 की पार्षद श्रीमती छाया संजय त्यागी ने वार्ड 11 के लोगों दी एक और सौगात ।

वार्ड 11 की पार्षद श्रीमती छाया संजय त्यागी ने वार्ड 11 के लोगों को सौगात के रूप में, क्षेत्र का विकास करते हुए, पार्क का उद्घाटन किया।
पार्षद पति संजय त्यागी ने कहा कि वार्ड 11 में जब से उन्होंने कार्यभार संभाला है, तब से ही, क्षेत्र में निरंतर विकास की धारा बह रही है । उधर क्षेत्र की जनता का भी मानना है कि, माननीय पार्षद और हमारे अभिभावक श्री संजय त्यागी के निरंतर प्रयास से जो विकास हो रहे हैं । वार्ड 11 के इस विकास को देखकर कुछ लोगों में तो ईर्ष्या द्वेष पैदा होना स्वाभाविक है, क्योंकि ईर्ष्यालु लोगो का विकास से कोई लेना देना नहीं होता । क्योंकि ये वही लोग हैं, जो जाति , धर्म क्षेत्रवाद में , बाटते हैं । उनको विकास से कोई लेना देना नहीं होता है ।