October 20, 2025

योगः समत्वं उच्यते” – योग से संतुलन, स्वास्थ्य और समाज में समरसता–केशव मौर्या 

योगः समत्वं उच्यते” – योग से संतुलन, स्वास्थ्य और समाज में समरसता–केशव मौर्या 

“योगः समत्वं उच्यते” – योग से संतुलन, स्वास्थ्य और समाज में समरसता–केशव मौर्या

11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

स्थान: आई.टी.एस कॉलेज, मोहन नगर, गाजियाबाद

📅 दिनांक: 21 जून 2025 | 🕖 समय: प्रातः 7:00 बजे

गाजियाबाद:

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 11वें संस्करण के अवसर पर आज प्रातः गाजियाबाद के मोहन नगर स्थित आई.टी.एस कॉलेज परिसर में एक भव्य व ऐतिहासिक योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हजारों नागरिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न इस आयोजन में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने स्वयं योग साधकों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ योगाभ्यास किया और योग के महत्व पर प्रेरक संदेश दिया।

मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा:

> “योग से युग बदलेगा। योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि भारत की आत्मा है – हमारी ऋषि परंपरा, आत्म-संयम और आंतरिक विकास का अमूल्य उपहार, जिसे आज पूरे विश्व ने अपनाया है।

आज गाजियाबाद में आयोजित इस विशाल योग कार्यक्रम में सहभागी बनकर यह अनुभव किया कि योग केवल शरीर की नहीं, आत्मा की भी साधना है।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से आज यह अभियान भारत से निकलकर पूरे विश्व का उत्सव बन चुका है।

स्वस्थ जीवन का आधार – योग अपनाएं, निरोग रहें।”

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक पेड़ मां के नाम अभियान को गति देने के उद्देश्य से प्रांगण में पौधा लगाया और कहा वृक्ष ही जीवन है वृक्ष ही प्रकृति का संरक्षण है। वृक्ष लगाए वृक्ष बचाएं।

कैबिनेट मंत्री श्री सुनील शर्मा ने कहा:

> “यह आयोजन गाजियाबाद की संगठनात्मक जीवंतता, अनुशासन और जनसहभागिता का प्रतीक है। योग को अपनाना हर नागरिक की जीवनशैली का हिस्सा बनना चाहिए।”

सांसद श्री अतुल गर्ग ने कहा:

> “गाजियाबाद के 360 शक्ति केन्द्रों पर एक साथ योग कराना अभूतपूर्व प्रयास है। यह आयोजन प्रधानमंत्री के ‘योग से सहयोग’ के विचार को साकार करता है।”

महापौर श्रीमती सुनीता दयाल ने कहा:

> “नगर निगम जनजागरण के माध्यम से नागरिकों को योग से जोड़ने का कार्य कर रहा है। आज का आयोजन हमारी सामूहिक चेतना और स्वास्थ्य-केन्द्रित सोच को मजबूत करता है।”

भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री मयंक गोयल ने कहा:

> “गाजियाबाद के कोने-कोने में आज योग की चेतना फूटी है। यह केवल स्वास्थ्य का नहीं, संगठन और समाज सेवा का भी पर्व है। हम प्रधानमंत्री जी के ‘योग से सहयोग’ के संदेश को निरंतर जन-जन तक पहुंचाते रहेंगे।”

विशिष्ट उपस्थिति में

विधायकगण श्री संजीव शर्मा, श्री नंदकिशोर गुर्जर, प्रदेश मंत्री बसंत त्यागी, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री अशोक गोयल, भाजपा पश्चिम उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री मानसिंह गोस्वामी, पूर्व महापौर श्रीमती आशा शर्मा, पूर्व महानगर अध्यक्ष श्री अजय शर्मा, वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों ने योग प्रशिक्षकों के सान्निध्य में योगासन किए तथा आमजन को नियमित योग अपनाने की प्रेरणा दी।

निवेदक:

प्रदीप चौधरी

मीडिया प्रभारी – भारतीय जनता पार्टी, गाजियाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.