म्युनिसिपल वर्कर यूनियन के अध्यक्ष श्री धीरसिंह ढीलौर जी के भूख हड़ताल के सामने झुके मनपा अधिकारी ।
09 दिसम्बर 2024 को मालेगांव महानगरपालिका ने सार्वजनिक शौचालय की साफ सफाई का ठेका उत्तर प्रदेश , बिहार के लोगों को दिया जाने पर, जिसका विरोध में मालेगांव म्युनिसिपल वर्कर यूनियन के अध्यक्ष श्री धीरसिंह ढीलौर जी ने ठेका रद्द कर , वहां के स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने पुरजोर मांग की । इस मांग को लेकर महानगरपालिका के गेट के सामने आमरण पोषण किया । वहीं मालेगांव महानगर पालिका के अधिकारी रात 9:00 बजे पहुंच कर यूनियन अध्यक्ष श्री धीरसिंह जी से वार्ता की । महानगरपालिका अधिकारियों ने स्थानिक लोगों को रोजगार देने का आश्वासन पत्र देते हुए उपपोषण माघारी की विनती की परंतु यूनियन अध्यक्ष श्री धीरसिंह ढीलौर जी ने पत्र लेने से पहले अंतिम बार यह सूचित किया कि जल्द से जल्द यह ठेका रद्द नहीं किया गया , तो ओर स्थानिकों को रोजगार नहीं दिया गया तो, यह आंदोलन आगे और भी तीव्र गति से चलाया जाएगा । और महानगर पालिका अधिकारियों की विनती पर कुछ समय के लिए यह आंदोलन स्थगित किया गया है अभी तत्परता से इस आंदोलन को स्थगिती दी जाती है । ऐसा यूनियन की ओर से जाहिर किया जाता है । तथा यूनियन की ओर से श्री धीरसिंह सिंह जी ने की ओर से आप सभी समाज के बांधव व मित्र परिवार का सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया जाता है ।