मोहित सूद वाल्मीकि महानगर अध्यक्ष के पत्र हुआ असर ।

मोहित सूद वाल्मीकि महानगर अध्यक्ष के पत्र का हुआ असर वार्ड 19 व वार्ड 09 की मुख्य मार्ग मुर्गा मार्केट व से लेकर रविदास मूर्ति तक की सड़क को कराया गया रिपेयर ।
आज़ाद समाज पार्टी काशीराम गाजियाबाद के महानगर अध्यक्ष मोहित सूद वाल्मीकि द्वारा पहल करके नगर निगम गाजियाबाद को पत्र लिखा कर सिटी जोन के वार्ड नंबर 19 व वार्ड 09 की मुख्य रोड मुर्गा मार्केट की दोनों तरफ़ की रोड को रिपेयर कराने के लिए नगर आयुक्त गाजियाबाद को पत्र के माध्यम से अवगत करवाया था जिसमें नगर आयुक्त मोहदय ने तत्काल निर्माण विभाग के ए ई व जेई को कार्य कराने के निर्देश दिए जिसमें कार्य शुरू कराके दोनों तरफ़ की रोड रिपेयर करा दी गई है जिसमें मोहित सूद वाल्मीकि महानगर अध्यक्ष आज़ाद समाज पार्टी काशीराम गाजियाबाद ने नगर आयुक्त विक्रम आदित्य सिंह मलिक का व निगम प्रशासन के निर्माण विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया ओर जनता के हित में ये कार्य करवाया गया है जिससे यहां से गुजरने वाले वाहनों व जनता को बहुत बड़ी राहत मिलेगी और दुर्घटना होने से भी वाहन चालक बच सकेंगे