मोहित सूद वाल्मीकि महानगर अध्यक्ष ने श्री जंग बहादुर सिंह यादव को अपर आयुक्त नगर निगम गाजियाबाद बनने पर दी बधाई ओर शुभकामनाएं ।।

आजाद समाज पार्टी काशीराम के महानगर अध्यक्ष मोहित सूद वाल्मीकि ने नगर निगम गाजियाबाद के नए अपर नगर आयुक्त श्री जंग बहादुर यादव जी का अपने तमाम साथियों के साथ उनके मुख्य कार्यालय नगर निगम पहुंचकर उनको बुके व बाबा साहब का मूवमेंट और मिठाई खिलाकर नई जिम्मेदारी की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी ।
शहर की अर्थव्यवस्था से अवगत करते हुए और वाल्मीकि समाज के सफ़ाई कर्मचारियों का हमेशा सहयोग और उनके हित में कार्य करने का व्यक्तित्व निर्वहन करने का अनुरोध किया है जिसमें कर्मचारियों के सहयोग से ही नगर निगम गाजियाबाद को ऊंचाइयों पर पहुंचने का वर्चस्व मिलता रहता है उनका प्रथम प्राइटी पर कार्य होता रहे ओर उनके विभाग के कार्य में कोई वादा ना आए और कर्मचारी परिवार को हमेशा उच्च अधिकारीयो का सहयोग मिलता रहे अपर नगर आयुक्त श्री जंग बहादुर यादव जी ने महानगर अध्यक्ष मोहित सूद वाल्मीकि का व उनके तमाम साथियों का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि शहर की व्यवस्था और सफाई कर्मचारियों के प्रति हमेशा उनके सहयोग के लिए ही कार्य होंगे और कर्मचारी हित में ही कार्य जनहित में किए जाएंगे कभी भी किसी कर्मचारी को कोई दिक्कत नहीं उठानी पड़ेगी और इस आश्वासन के साथ सभी का आभार व्यक्त किया
उपस्थित गण बाली राम सफाई नायक वीरभान वाल्मीकि प्रदेश उपाध्यक्ष चतुर्थी श्रेणी कर्मचारी संघ च सुंदर बेनीवाल वार्ड अध्यक्ष 34 राजकुमार चड्डा वार्ड अध्यक्ष 18 मास्टर महेश कुमार सागर वाल्मीकि अनु वाल्मीकि प्रियांशु वाल्मीकि आदि साथी उपस्थित रहे