मोहित सूद ने निगम कर्मचारी की मौत के उपरान्त 5 लाख की सहायता राशि परिवार को निगम से दिलाकर मदद की ।

मोहित सूद वाल्मीकि महानगर अध्यक्ष आज़ाद समाज पार्टी काशीराम गाजियाबाद ने पहल करके मृतक कर्मचारी आशाराम के परिवार को दिलाई 5 लाख की सहायता
मोहित सूद वाल्मीकि महानगर अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी काशीराम गाजियाबाद की पहल करने पर नगर निगम स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशा राम पुत्र खचेडू की एक्सीडेंट में दिनांक 23/06/2025 को मौत हो गई थी जिसके लिए मोहित सूद ने मौके पर पहुंचकर इस कर्मचारी के परिवार की मदद की ओर नगर निगम प्रशासन से सभी सुविधा दिलवाने का आश्वाशन दिया । जिसमें नगर आयुक्त को पत्र लिखकर परिवार के सदस्यों को नगर निगम को जो 5 लाख रुपए के रूप में सहायता मिलती है वह दिलवाले के लिए पत्र लिखा जिसमें उनका नगर निगम जाकर 5 लाख का चेक बनवाया
ओर आज परिवार को नगर आयुक्त ने नगर निगम कार्यालय बुलाकर ₹5 लाख का चेक आसाराम कर्मचारी की पत्नी को दिया और मृतक आश्रित में उनकी जगह स्थाई सरकारी नौकरी देने को संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए
निवेदक
मोहित सूद वाल्मीकि
महानगर अध्यक्ष
आज़ाद समाज पार्टी काशीराम गाजियाबाद
