October 20, 2025

मुख्यमंत्री जी RTE दाखिले हो ही नहीं सकते तो, इस योजना को बंद करा दीजिए: विवेक त्यागी GPA

मुख्यमंत्री जी RTE दाखिले हो ही नहीं सकते तो, इस योजना को बंद करा दीजिए: विवेक त्यागी GPA

अपील                     अपील                            अपील

मुख्यमंत्री जी अगर सरकार और अधिकारी RTE के अंतर्गत चयनित गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावकों के बच्चो के दाखिले स्कूलों में सुनिश्चित करा उनको शिक्षा का मौलिक अधिकार नहीं दिला सकते तो इस RTE अधिनियम को बंद करा दीजिए ।

अभिभावक अपने बच्चो के दाखिलों के लिए अधिकारियों और स्कूलों के चक्कर काट काट कर थक गए है लेकिन ना तो सरकार ही सुनने को तैयार है और ना ही अधिकारी । इसी उदासीनता के कारण निजी स्कूलों ने अपनी सारी हदें पार कर आरटीई के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के यहां स्कूल स्टाफ को भेजकर जांच करा उनकी गरीबी का मखौल उड़ाया जा रहा है, 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट और पेन कार्ड मांगा जा रहा है, और ना जाने कितने आवश्यक कागजात मांगे जा रहे है और उसके बाद भी बच्चो के अभिभावकों को स्कूल के गेट से ही सीटे फुल कहकर वापस लौटाया जा रहा है आप कितनी ही शिकायत अधिकारियों से कर ले अधिकारी कहते है कि हम सख्त कार्यवाई करेंगे लेकिन कार्यवाई के नाम पर स्कूलों को नोटिस और चेतावनी की आंख मिचौली खेली जाती है लेकिन आज तक आरटीई के दाखिला नहीं लेने वाले किसी भी एक स्कूल की मान्यता रद्द नहीं की गई जो दिखाता है कि शिक्षा अधिकारी निजी स्कूलों के सामने बेबस और लाचार है वहीं आप सरकार से कितनी भी शिकायत कर लो मजाल है जो सुन ले । इसलिए मुख्यमंत्री जी इस आरटीई अधिनियम को रद्द कर दीजिए ना रहेगा बांस और ना बजेगी बांसुरी बेवजह ये गरीब अभिभावक अपने बच्चो को शिक्षित करने का सपना आपसे लगाए बैठे है

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.