October 27, 2025

महर्षि वाल्मीकि आश्रम/उपवन में आज स्थापना दिवस पर हवन पूजा पाठ कर, भंडारे का आयोजन किया गया ।

महर्षि वाल्मीकि आश्रम/उपवन में आज स्थापना दिवस पर हवन पूजा पाठ कर, भंडारे का आयोजन किया गया ।

राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना के संस्थापक सुरेंद्र सिंह चंदेल संजय चंदेल जी का भगवान वाल्मीकि आश्रम हिंडन नदी तट गाजियाबाद स्थित पहुंचने पर समाज के जिम्मेवार व्यक्तियों ने किया जोरदार स्वागत

आज,दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को महर्षि वाल्मीकि आश्रम cm रोड हिंडन नदी के तट पर आश्रम स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया हवन पूजा अर्चना करने के बाद साधु संतों के प्रवचन उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया सभी श्रोताओं ने प्रसाद ग्रहण किया कार्यक्रम की अध्यक्षता ओम पर्चा संस्थापक , अशोक मकवाना अध्यक्ष,, जी ने बताया कि यह आश्रम वाल्मीकि समाज के लिए एक मिल का पत्थर साबित होगा क्योंकि सभी समाज के बड़े-बड़े आश्रम है साधु संत वहां पर निवासी करते हैं यह वही जगह है । जहां पर लक्ष्मण जी ने सीता जी को छोड़ा था यहां पर कभी बहुत ही बड़ा वन और बड़े-बड़े पेड़ पौधे हुआ करते थे भगवान वाल्मीकि जी ने नदी के तट पर घोर तपस्या की थी,इस आश्रम का सौंदर्य करण बड़े लेवल पर होना बहुत जरूरी है हम सरकार से मांग करते हैं कि आश्रम का विकास कार्य अपने लेवल से कराया जाए ताकि समाज के आने वाली जनसंख्या का उधार हो सके समाज अपनी बहन बेटियों की शादी विवाह कर सके कंप्यूटर कक्षा खोलना चाहिए इस मौके पर आए हुए अतिथियों का फूल माला पहनाकर शील्ड देकर जोरदार स्वागत किया गया समाज के जिम्मेवार व्यक्तियों ने आश्रम में हर तरह से योगदान देने का वादा किया इस अवसर पर मौजूद रहे प्रदीप चौहान जी भाजपा नेता संजय टांक जिला प्रभारी आरबीएस राहुल चौहान राम भूल जी राजेश जी सुनील पवार जी नरेश जी शक्ति जी आजाद भाई दीपचंद सांवरिया एडवोकेट सतबीर जी पत्रकार ,सूरज दरोगा जी जितेंद्र सूद रामबाबू हजारिया,सतीश पर्चा भारी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे सभी ने छठ मैया की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी भगवान सूर्य भास्कर से प्रार्थना की सभी के घरों में खुशियां आए बुद्धि का विकास हो

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.