October 20, 2025

भारतीय किसान यूनियन टिकैत गांव गांव मीटिंग कर, बड़े आन्दोलन की तैयारी में ।

भारतीय किसान यूनियन टिकैत गांव गांव मीटिंग कर, बड़े आन्दोलन की तैयारी में ।

भारतीय किसान यूनियन टिकैत गांव गांव मीटिंग कर बड़े आन्दोलन की तैयारी में।

आज दिनांक दिन रविवार को भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग एवं संगठन विस्तार दनकौर जिलाध्यक्ष रोबिन नागर के निवास स्थान पर हुई। आज की मीटिंग की अध्यक्षता बाबा अर्जुन प्रधान ने की व संचालन प्रदेश प्रवक्ता राजीव मलिक ने किया आज अजीत अधाना चपरगढ़ व प्रविन्दर मावी बिरोडी के नेतृत्व में भानु गुट के सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ बाकी में आस्था जताते हुए सदस्यता ग्रहण करी साथ में ही वीरू गुनपुरा व रणवीर वकील नेरंगपुर ने संगठन में सैकड़ो लोगों के साथ आस्था जताते सदस्यता ग्रहण करी पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा सभी किसान कार्यकर्ताओं का संगठन में सम्मान के स्वागत है और जल्द ही किसानो की समस्याओं को लेकर संगठन एक बड़ा आंदोलन गौतम बुद्ध नगर में करेंगे जिसकी रूपरेखा आज हम तैयार करेंगे और जल्द ही तारीख की घोषणा की जाएगी क्योंकि किसान पिछले काफी समय से 64,7 मुआवजा एवं 10% आवासीय प्लॉट आबादी निस्तारण पर प्राधिकरण मौन है सिर्फ आश्वासन मिलता है कार्य कुछ नहीं होता जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया तीन प्राधिकरण किसानों के साथ छल कर रहे हैं किसानों के लिए प्राधिकरण के पास जमीन नहीं है जबकि आए दिन बिल्डर फैक्ट्री एवं अन्य नए प्रोजेक्ट ओं के लिए रोज स्कीम निकल रहे हैं अगर प्राधिकरण इसी तरीका से किसानों के साथ धोखा करेगा जल्दी बड़ा आंदोलन किया जाएगा ग्रेटर नोएडा के युवा रोजगार से वंचित है जिन गांव का अधिकरण कर लिया गया है उन गांव में विकास के नाम पर कुछ नहीं कराया जा रहा सभी मुद्दों को लेकर गांव गांव मीटिंग में करेंगे और आंदोलन की तैयारी करेंगे इस मौके पर सुरेन्द्र नागर प्रदेश सचिव, चाहतराम मास्टर जी, सुवे मास्टर जी लाला यादव, धर्मपाल स्वामी मातृ नगर चंद्रपाल बाबूजी देवी राम अनित कसाना सुभाष सिलारपुर गुलफाम मेहंदीपुर हसरत प्रधान मेहंदीपुर पवन नगर गुल्लू अता फतेहपुर पीतम पहलवान सर जी ठेकेदार प्रीतम रनेहरा नीरज रनेहरा नीरज कसाना संदीप चपरगढ़ चिराग बैसला सोनू बैसला मामूरा नितिन भाटी चौहानपुर विनोद पंडित जी तहसील अध्यक्ष सदर सूरज भाटी स्थली श्यामवीर अता गुजरात भूषण चौहान नागेश चपराना अरविंद लोहिया संदीप चपराना अमित डेढा जगदीश बलूखेड़ा अजीत गैराठी बेली भाटी जोगिंदर तुगलपुर अरविंद भाटी बिसरख बॉबी भाटी परविंदर भाटी अजीत अधना आदि सैकड़ो किस कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.