भाजपा पार्षद सचिन डागर, वार्ड 60 ने, निगम कर्मचारियों के साथ उपहार देकर मनाया ।

साहिबाबाद ट्रांस हिंडन साहिबाबाद के वार्ड नंबर 60 के, भाजपा पार्षद सचिन डगर ने, सफाई नायक से लेकर कर्मचारियों के साथ, धनतेरस और दीपावली समारोह मनाया ।
जिसमें फूल माला पटका पहनकर मिठाई और गिफ्ट देकर गाजियाबाद नगर निगम के कर्मचारियों को सम्मान किया गया, और सभी कर्मचारियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी । इस मौके पर भाजपा पार्षद सचिन डगर वार्ड नंबर 60, सफाई नायक राकेश ग्रोवर, सफाई नायक राज सिंह, कर्मचारी दामोदर, सुमित, विपिन, राहुल, सुनील ठेकेदार, अंकित अनिल परविंदर निर्मल बॉबी मुनेश सुरेंद्र माया संगीता आदि लोग मौजूद रहे ।