पार्षद पति संजय त्यागी जी ने, E ब्लॉक में इंटरलॉकिंग, सड़क व नाली के कार्य का किया शुभारंभ ।

आज नंद ग्राम E ब्लॉक शिव मंदिर के सामने इंटरलॉकिंग सड़क व नाली का निर्माण कार्य का भाजपा नेता और पार्षद पति श्री संजय त्यागी ने विधिवत शिलान्यास किया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नंदग्राम क्षेत्र के अपने वार्ड नंबर 11 में विकास की गति जो पहले दिन से चली है अब तक जारी है वार्ड नंबर 11 के अंतर्गत 22 कॉलोनी है नगर निगम का दूसरा सबसे बड़ा वार्ड है लेकिन जिस दिन से हमने जिम्मेदारी संभाली है एक भी दिन वार्ड के अंदर विकास कार्य बंद नहीं हुआ है निरंतर विकास कार्य जारी है और हम प्रतिबद्ध हैं वार्ड वार्ड को एक आदर्श वार्ड बनाने के लिए जो काम पिछले 25 वर्षों में नहीं हुए वह काम अब हो रहे हैं हमारे बड़े जनप्रतिनिधियों को भी मैं अपील करूंगा के वार्ड नंबर 11 में काम की काफी आवश्यकता है वह भी वार्ड के विकास की गति में सहयोग करें इस अवसर पर मंडल मंत्री सुभाष पाल जी मंडल मीडिया प्रभारी हरीश कश्यप जी sc मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मोनू सूद जी भाजपा कार्यकर्ता दुर्गेश पाल मोनू चौधरी प्रमोद शर्मा सहित सभी गली वासी उपस्थित रहे