October 20, 2025

परिवर्तन संस्था का 7वा अधिवेशन राजस्थान के जयपुर में हुआ सम्पन्न, अधिवेशन में कई प्रदेशों के लोगों ने भाग लिया ।

राजस्थान की राजधानी जयपुर के आंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के कॉन्फ्रेंस हॉल में परिवर्तन संस्था का सातवां राष्ट्रीय अधिवेशन केंद्रीय अध्यक्ष वेदवीर सिंह आदिवासी की अध्यक्षता तथा मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष मदनपाल सहदेव के संचालन में हुआ सम्पन्न, इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संस्था प्रमुख चौ0 विनोद अम्बेडकर की रही गरिमामई उपस्थिति ।

सूरज डागर केंद्रीय कोषाध्यक्ष, रामचंद्र चौहान कॉर्डिनेटर मध्यप्रदेश, जसविंद्र सिंह प्रांत अध्यक्ष पंजाब, अशोक गौतम प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड, राजेश नकवाल, नरेश संगत, कु0 काजल सुनैना विशिष्ट अतिथि रहे ।

अधिवेशन का प्रारंभ बाबा साहेब आंबेडकर के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर संस्था के समूहगान से हुवा।*
*राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार ने राष्ट्रीय अधिवेशन में पधारे देशभर के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का किया धन्यवाद ज्ञापन।

राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने में प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय कुमार विश्वाश, उपाध्यक्ष मदनपाल गोड़ीवाल, प्रचार सचिव राजमल चौहान, महासचिव संजय वाल्मीकि, जिलाध्यक्ष दिनेश सिरसिया, प्रचार सचिव बलबीर जाजोटर, कोषाध्यक्ष चेतन डंडोरिया, जिला उपाध्यक्ष नरेश निंदानीया, जिलाध्यक्ष छात्रविंग लखन डंडोरिया, करौली जिलाध्यक्ष अनूप कुमार, मीडिया प्रभारी संदीप डागर, मुकेश कुमार विक्की, छात्रविंग जिलाध्यक्ष अमर डागर, सारवान, अशोक गहलोत, नरेश संगत, मध्यप्रदेश से सुरेंद्र थनवार, रामकुमार कछोटिया, रमेश चौहान, संजय फथरोड, सुरेश गोरान, अजय चावरे, आनंद बेडवान मध्यप्रदेश एवं पंजाब कोषाध्यक्ष संजीव सारवान की अहम आदि की अहम भूमिका रही।

सुनिए राष्ट्रीय अधिवेशन में क्या कहा मुख्य अतिथि संस्था प्रमुख चौ0 विनोद अम्बेडकर जी ने….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.