दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री ने “रेड लाइट ओन इंजन ऑफ” की पहल की ।

दिल्ली में बढ़ते हो प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार की पहल रेड लाइट ओन इंजन ऑफ
आईटीओ नई दिल्ली
दिल्ली में प्रदूषण लेवल को देखते हुए दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज दिल्ली के आरटीओ पर पहुंच कर रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ का मुहिम शुरू किया और कहा की दिल्लीवालों को दिल्ली के बाहर से आने वाले प्रदूषण की मार झेलनी पड़ती है। AAP शासित पंजाब में पराली जलने की घटनाएं लगातार कम हो रही हैं लेकिन BJP शासित हरियाणा और UP में पराली जलने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।…दिल्ली के अंदर AAP सरकार अपना काम युद्धस्तर पर कर रही है। इसी क्रम में आज Red Light On – गाड़ी Off जन अभियान का आगाज किया गया है। मेरी दिल्लीवालों से अपील है कि Red light पर सभी अपनी गाड़ियों का इंजन बंद कर लें, इससे प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी।