दिल्ली मटियाला विधानसभा से MLA, गुलाब सिंह यादव, को महिला ने दिखाई चप्पल।

दिल्ली मटियाला, विधानसभा के विधायक, गुलाब सिंह की, स्थानीय जनता ने, चप्पलों से धुलाई कर दी, यह धुलाई बदहाल, सड़कों से परेशान, एक महिला ने, मटियाला विधायक पर, आरोप लगाते हुए कहा कि , जब भी इससे, बदहाल सड़को की, शिकायत करते हैं, यह टाल जाता हैं , कुछ समय बाद, दिल्ली में विधानसभा चुनाव हैं, विधायक साहब क्षेत्र के, दौरे पर निकले थे । वहां महिलाओं ने, घेर कर सवाल जवाब किया और चप्पलों से धुनाई कर दी । और वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है आइए अब हम आपको हो वायरल वीडियो को दिखाते है ।