त्रिलोकपुरी मदीना मस्जिद, चौक पर पुलिस और पब्लिक के, बीच फ्रेंडशिप बैठक का आयोजन किया गया ।
थाना मयूर विहार क्षेत्र मे आज दिनाक 20 मार्च 2025 को त्रिलोकपुरी मदीना मस्जिद चौक पर पुलिस और पब्लिक के बीच फ्रन्डशिप बैठक का आयोजन किया गया । मयूर विहार SHO श्री राजेश शुक्ला जी के , आदेश अनुसार क्षेत्र मे अमन शान्ति आपसी भाईचारे तथा बच्चो में फेल रही नशे की लत और आवारा गर्दी की बढ़ती समस्या को लेकर जागरूकता मिटिंग की गई ।
थाना मयूर विहार के ATO श्री प्रमोद कुमार जी ने मिटिगं की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्र के नागरिको सम्बोधित किया प्रमोद कुमार जी ने बताया की मुझे सभी झुग्गी झोपडी कैम्पो की सुरक्षा और समस्या के लिए बडी जिम्मेदारी दी गई है झुग्गी झोपडी मे बडी आवादी रहती है इसमें बच्चे नशे की और बढ रहे है और नशा बेचने वाले तथा गुन्डा गर्दी झीन झपट मे लिप्त नोजवानो को बुरी लत बुरे कामो से बचा कर नई दिशा अच्छे जीवन की और ले जाने का प्रयास किया जाएगा
इस समस्या का समाधान पब्लिक ही पुलिस को बताए तभी हो सकता है
इसमे सभी धर्मो के लोग शामिल रहे सभी आपस मे अमन शान्ति और आपसी भाईचारे के साथ अपने अपने परिवार को चलाना रहता पसन्द करते है क्षेत्र के लोगो ने प्रमोद कुमार जी को ध्यान पूर्वक सुना और अपनी अपनी समस्या को बताया मिटिंग के प्रबन्धक रियाजुद्दीन सैफी और रियासत अली ने बताया की ऐसी मिटिंग समय समय पर होती रहेगी और बडी सख्या में लोग पहुंचेंगे इतना ही नही क्षेत्र क्राईम करने वालो पर भी लगाम लगेगी !
पुलिस मित्रा पिंकी सुभाष चोटाला सुरेश व अन्य लोगो भी शामिल रहे मिटिंग की पहल से लोगो मे जागरुकता दिखाई देंने लगी है