डॉ0 संजीव कुमार कसाना को Quackery Eradication Standing Commeettee का CHAIRMAN मनोनीत किया गया। (स्टेट दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन) झोलाछाप डॉक्टरों का बढ़ता आतंक: डॉक्टर संजीव कुमार कसाना ।

नई दिल्ली : पिछले दिनों स्टेट दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन दरियागंज में डॉक्टर संजीव कुमार कसाना को Quackery Eradication Standing Commeettee का CHAIRMAN मनोनीत किया गया ।इसमें मनोनीत होने पर डॉक्टर गिरीश त्यागी, अध्यक्ष एवं डॉक्टर सतीश लांबा ( ऑनरेरी स्टेट सेक्रेटरी दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ) एवं D.M.A. टीम का दिल से विशेष आभार व्यक्त किया ।

इस विषय में स्टेट दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन का विशेष योगदान रहेगा, कि , जरूरत पड़ने पर दिल्ली पुलिस की सुरक्षा का भी योगदान लिया जाएगा । डॉक्टर कसाना का केवल एक ही लक्ष्य है कि डिग्री धारक डॉक्टरों, जिसमें एमबीबीएस , बीएएमएस , बीयूएमएस सभी अपनी पद्धति से एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, इत्यादि की पद्धति की प्रैक्टिस करें । हमें केवल झोलाछाप डॉक्टर, जिनके पास कोई डिग्री कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है । उन पर हमारी कार्रवाई होगी । डॉक्टर कसाना जाने माने जनरल फिजिशियन एंड डायबिटोलॉजिस्ट है । वह एक मिशन शुरू कर रहे हैं । जिसमें डायबिटीज एंड मेटाबॉलिक डिजीज के विषय में, प्रत्येक शनिवार एवं रविवार प्रातः नाश्ते के साथ, बात चीत एवं एक विषय पर गंभीरता से, चर्चा होगी । और इस सभा को एडवांस मास्टर क्लास का रूप देकर, एक प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा । जो कि निकट भविष्य में नई नई तकनीक को एवं दवाएं और नई प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा । डॉक्टर कसाना का सभी से अनुरोध किया है कि, कृपया करके हमारे इस मुहिम में जो की एडवांस मास्टर क्लास में भागीदारी करें और बढ़चर का हिस्सा लें । इसके लिए आपको केवल अपना नाम व्यवसाय उपाधि का वर्णन करना है और आप व्हाट्सएप नंबर द्वारा 09999997793 पर संपर्क करके आवेदन कर सकते हैं ।
