October 20, 2025

डॉ0 आलोक कुमार मिश्रा जी ने रखी एच. आर. इंटर कॉलेज की नई बिल्डिंग की आधार शिला ।

डॉ0 आलोक कुमार मिश्रा जी ने रखी एच. आर. इंटर कॉलेज की नई बिल्डिंग की आधार शिला ।

खलीलाबाद,75 वर्षीय एच.आर. इंटर कॉलेज, खलीलाबाद में आज का दिन ऐतिहासिक और गर्व से भरा रहा। कॉलेज के पूर्व छात्र और भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली के संयुक्त सचिव डॉ. आलोक कुमार मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में आठ कक्षाओं और अन्य सुविधाओं वाले नवीन भवन की आधारशिला रखी।डॉ. मिश्रा 1990 से 1993 के बीच इस कॉलेज के छात्र रहे हैं।

वे एक अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त मनोवैज्ञानिक हैं, जिन्होंने एम्स, दिल्ली से पोस्ट-डॉक्टोरल शोध कार्य पूरा किया है। वे न केवल देश बल्कि विश्व पटल पर भी अपनी विशेषज्ञता के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने महान क्रिकेटर विराट कोहली, परम पूज्य दलाई लामा, किरण बेदी, भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम और अभिनेता कमल हासन जैसी हस्तियों का ब्रेन एनालिसिस किया है।उनका कार्य ‘नेशनल ज्योग्राफिक चैनल’ के प्रसिद्ध कार्यक्रम Mega Icons: People Born Great or Made में भी प्रस्तुत किया गया है। वर्ष 2008 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डॉ. मिश्रा ने बराक ओबामा की चुनावी टीम को बतौर मनोवैज्ञानिक सलाहकार सहायता प्रदान की थी। उनके योगदान को सम्मान देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें अपने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया था।कॉलेज के प्राचार्य श्री अरुण कुमार ओझा और प्रबंधक श्री अमरनाथ रुंगटा जी ने उनका पुष्प और शॉल से भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे विधिवत पूजन से हुई। भूमि पूजन के बाद डॉ. मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भवन निर्माण के लिए प्रथम ईंट रखी।इसके उपरांत उन्होंने कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा, *”एनसीसी का हिस्सा होना गर्व की बात है, विशेषकर वर्तमान में जब देश के सामने कई चुनौतियाँ हैं। देशसेवा और अनुशासन के लिए हमें सदैव तत्पर रहना चाहिए।”* कैप्टन डॉ. चंद्र प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में कैडेट्स ने उन्हें सलामी दी।डॉ. मिश्रा कॉलेज में अपने पुराने सहपाठियों से भी मिले, जिनमें से कुछ आज इस संस्था में कार्यरत हैं। प्रमुख रूप से नागरिक शास्त्र व अंग्रेज़ी के प्रवक्ता दिनेश कुमार वर्मा और प्रशासनिक विभाग के संतोष कुमार श्रीवास्तव उनसे मिलकर अत्यंत प्रसन्न हुए। कार्यक्रम में उनके अन्य सहपाठी सर्वेश सिंह,अनिल कुमार दुबे,आनंदवीर मिश्रा सहित कई अन्य मित्रगण उपस्थित थे।

इस विशेष अवसर पर अनुप कुमार राय जी, हरिराम मिश्र, समाज के अन्य प्रमुख नागरिक, शिक्षकगण, सभी छात्र एवं एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उत्साह और गर्व का वातावरण छाया रहा।

कॉलेज के प्रबंधक अमरनाथ रुंगटा ने डॉ. मिश्रा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका आगमन संस्था के लिए अत्यंत प्रेरणादायी है। डॉ. मिश्रा ने कॉलेज के भविष्य विकास की दिशा में अपने विचार भी साझा किए।यह नया भवन उत्तर प्रदेश सरकार की ‘अलंकार परियोजना’ के तहत 80% सरकारी सहायता और 20% विद्यालय निधि के सहयोग से निर्मित किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.