जनहित क्रांतिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश रामचरन डोगरी जी ने दीना भाना जी की जयंती के अवसर पर उनके जीवन पर प्रकाश डाला ।

*ठाणे में माननीय श्री दीना भाना जी की जयंती समारोह संपन्न*
कल ठाणे शहर के शासकीय विश्रामालय में आधुनिक क्रांति के प्रणेता माननीय श्री दीना भाना जी की जयंती का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह आयोजन समाज जोड़ो समन्वय समिति द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और समाजसेवी उपस्थित रहे।
*कार्यक्रम के अध्यक्ष*
इस विशेष कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री *रामचरण मेवाती जी ने* की, जो पिछले 35 वर्षों से बहुजन विचारधारा को आगे बढ़ाने का कार्य बखूबी कर रहे हैं। उन्होंने अपने संबोधन में समाज की एकजुटता और सामाजिक न्याय के महत्व पर प्रकाश डाला।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
*, जनहित क्रांतिकारी पार्टी के* 👇
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान जयप्रकाश रामचरन डागौरी जी ने सभा को सम्बोधित किया साहब ने काशीराम जी के साथ काम किया है! अपने संबोधन में उन्होंने समारोह में मातादीन जी से लेकर बाबा साहब अंबेडकर की 14 अप्रैल की छुट्टी लागू कराने तक के इतिहास से लोगों अवगत कराया । साथ ही दीना भाना जी ओर मान्यवर कांशीराम जी के संबंधों पर प्रकाश डाला जिसे कार्यक्रम में उपस्थित लोगों सराहा ओर तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया ।
*इस कार्यक्रम में बहुजन विकास संघ की ओर से* 👇
राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री नरेश मोहित जी
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी हरीश राज राजोरिया जी
राष्ट्रीय क्रीड़ा समिति के अध्यक्ष अजय राठौर जी
बाल संस्कार समिति के अध्यक्ष सतपाल भगवाने जी
*उल्हासनगर से समाजसेवी* 👇
श्री राजेश कज़निया जी
श्री राजबीर मारोठिया जी
*बाल्मिक विकास संघ की ओर से*
राष्ट्रीय महासचिव श्री नीलकंठ खोत जी
ठाणे शहर अध्यक्ष श्री हरवंश चौहान जी
ठाणे शहर कमेटी के सदस्य श्री अनिल उज्जैनवल जी
*बामसेफ की ओर से* 👇
श्री धीरज धींगान,
कंडारे जी
श्री मंगवाना जी
*बहुजन विचारधारा के हितैषी* 👇
श्री यशपाल मेवाती जी
श्री राकेश मारोठिया जी
श्री संजय धींगान जी
*युवा क्रांति संगठन की ओर से* 👇
श्री सागर करोतीया जी
श्री प्रदीप भगवाने जी
सभी ने माननीय श्री दीना भाना जी को विनम्र अभिवादन अर्पित किया और उनके विचारों को समाज में आगे ले जाने का संकल्प लिया।
*आगामी “समाज जोड़ो अभियान” – 30 मार्च* 👇
इस कार्यक्रम के दौरान यह भी घोषणा की गई कि 30 मार्च को ठाणे शहर में समन्वय समिति द्वारा “समाज जोड़ो अभियान” के तहत एक भव्य सभा का आयोजन किया जाएगा।
इस सभा में सभी बहुजन संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है ताकि समाज को जागरूक, संगठित और सशक्त बनाया जा सके।
इस सफल आयोजन के लिए सभी आयोजकों और सहभागियों को हार्दिक बधाई एवं आगामी 30 मार्च के अभियान के लिए शुभकामनाएँ!